
भाजपा (BJP) में राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President) के बाद अब राष्ट्रीय संगठन की नई टीम (‘new’ team) में भी पीढ़ी परिवर्तन की धमक सुनाई देगी। अब तक के सबसे युवा अध्यक्ष नितिन नवीन (Nitin Naveen) की नई टीम में युवा और अनुभव के बीच सामंजस्य बैठाते हुए नई पीढ़ी के कई युवाओं को मौका मिलेगा। कोशिश नई टीम की औसत उम्र 55 वर्ष करने की है और इसके लिए माथापच्ची भी शुरू हो गई है। इस बीच अध्यक्ष बनने के अगले ही दिन नितिन ने पार्टी मुख्यालय में मैराथन बैठक कर एक-एक राज्य की ताजा राजनीतिक स्थिति की विस्तार से जानकारी ली है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक चूंकि आगामी लोकसभा चुनाव नितिन नवीन और उनकी नई टीम की अगुवाई में ही लड़ी जानी है। इसलिए नई टीम में ऐसे युवाओं को जगह मिलेगी, जिनके अंदर आने वाले दिनों में सांगठनिक कौशल दिखाने की क्षमता हो।
2. डोनाल्ड ट्रंप के शांति बोर्ड के गठन के बीच इस्राइल का गाजा पर बड़ा हमला, 11 फलस्तीनियों की मौत
इस्राइली सेना (Israeli army) की गोलीबारी (shooting) में गाजा में 11 फलस्तीनी (Palestinians) लोगों की मौत हुई है। जिनमें 2 बच्चे भी शामिल बताए जा रहे हैं। इस्राइल का गाजा किया गया यह हमला ऐसे वक्त सामने आया है, जब जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने युद्धविराम के लिए ‘शांति बोर्ड’ की घोषणा की है, जिसमें इस्राइल भी शामिल होगा। जिसका एलान खुद पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने किया है। युद्धग्रस्त गाजा में स्थित अस्पतालों ने बताया कि इस्राइली सेना ने बुधवार को गाजा में कम से कम 11 फलस्तीनियों को मार डाला, जिनमें दो 13 वर्षीय लड़के, तीन पत्रकार और एक महिला शामिल थीं। दावा किया गया है कि अक्तूबर में हमास और इस्राइल के बीच युद्धविराम लागू होने के बाद से गाजा में यह सबसे घातक दिनों में से एक था।
3. दावोस में डोनाल्ड ट्रंप ने किया दावा, मैंने भारत-पाकिस्तान समेत कई युद्धों को रोका, फिर भी….
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने बुधवार को फिर अपने इस दावे को दोहराया कि उन्होंने कई अन्य युद्धों की तरह पिछले साल मई में भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan wars) के बीच सैन्य संघर्ष को रुकवाया था। दावोस में ट्रंप ने विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक में अपने विशेष संबोधन में यह भी कहा कि अमेरिका को ग्रीनलैंड की आवश्यकता है। उन्होंने इसे भूमि नहीं बल्कि बर्फ का एक विशाल टुकड़ा बताया। उन्होंने कहा कि ग्रीनलैंड अमेरिका, चीन और रूस के बीच स्थित है और इसलिए हमें रणनीतिक कारणों से इसकी आवश्यकता है, न कि बर्फ के नीचे दबे दुर्लभ खनिजों की विशाल मात्रा के लिए।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) इस समय स्विट्जरलैंड के दावोस (Davos) में हैं, जहां उन्होंने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (World Economic Forum) को संबोधित किया. ट्रंप ने अपने संबोधन के बाद भारतीय मीडिया संग बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के साथ अमेरिका की ट्रेड डील पर भी बात की. ट्रंप ने मीडिया संग बातचीत में भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर कहा कि आपके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर मेरे मन में बहुत सम्मान है. वह बेहतरीन शख्स है और मेरे दोस्त हैं. हमारे बीच बेहतरीन ट्रेड डील होने जा रही है.
देशभर में बिकने वाली दवाओं (Medicines) में से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने कुल 167 दवाओं के नमूनों को मानक गुणवत्ता (Standard Quality) में सही नहीं पाया और फेल कर दिया है। हेल्थ मिनिस्ट्री ने दिसंबर 2025 में दवाओं के लेकर ये सूचना जारी की है। हर महीने केन्द्रीय ड्रग एजेंसी दवाओं की क्वालिटी चेक करती है। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) के दवाओं संबंधी अलर्ट में कह है कि केंद्रीय औषधि प्रयोगशालाओं में अलग अलग कंपनियों की 74 दवाओं को एनएसक्यू पाया, जबकि राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशालाओं ने 93 दवाओं के नमूनों को मानकों में खरा नहीं पाया है। सीडीएससीओ पोर्टल पर इन दवाओं की पूरी लिस्ट जारी की गई है।
कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और भाजपा (BJP) पर निशाना साधा है। मनरेगा बचाओ मोर्चा अभियान में उन्होंने कहा कि मनरेगा (MGNREGA) के तहत गरीब लोगों को काम करने का अधिकार मिला था, लेकिन अब भाजपा इस योजना को खत्म करना चाहती है। राहुल गांधी ने मनरेगा के मुद्दे पर सरकार की तुलना कृषि कानूनों से की। उन्होंने कहा कि सरकार मजदूरों के साथ वही करना चाहती है, जो उसने ‘तीन काले कृषि कानूनों’ के जरिए किसानों के साथ किया था। उन्होंने कहा कुछ साल पहले भाजपा ने किसानों पर आक्रमण किया था, लेकिन किसानों और हम सबने नरेंद्र मोदी पर दबाव डाल कर उसे रोक दिया। अब उसी तरह का हमला मजदूरों पर करने की कोशिश हो रही है। राहुल ने कहा भाजपा एक ऐसा भारत बनाना चाहती है, जहां सिर्फ एक राजा ही सब कुछ तय करे।
7. भोजशाला में नमाज भी होगी और पूजा भी… सुप्रीम कोर्ट ने दिया फैसला
मध्य प्रदेश के धार जिले (Dhar District) में स्थित ऐतिहासिक भोजशाला (Bhojshala) को लेकर लंबे वक्त से चले आ रहे विवाद में एक नई याचिका (New Petition) पर आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई करते हुए ऐतिहासिक फैसला सुनाया है. अदालत ने बसंत पंचमी (Basant Panchami) पर भोजशाला में सरस्वती पूजा और नमाज (Namaj) पढ़ने के लिए दोनों पक्षों के एक साथ स्थान साझा करने की मंजूरी दी है. कोर्ट ने मुस्लिम समुदाय को दोपहर 1 से 3 बजे तक जुमा नमाज अदा करने की इजाजत दी है. साथ ही प्रशासन से परिसर में बैरिकेडिंग और अलग-अलग प्रवेश-निकास की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. दरअसल, हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस की ओर से दायर की गई याचिका में आगामी वसंत पंचमी (23 जनवरी 2026, शुक्रवार) को भोजशाला में केवल हिंदुओं को मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की अनुमति देने और मुस्लिम समुदाय को नमाज अदा करने से रोकने की मांग की है. वहीं, सुनवाई के दौरान अदालत ने दोनों पक्षों के बीच समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया, ताकि धार्मिक भावनाओं का सम्मान हो सके.
8. डोडा में सेना की गाड़ी खाई में गिरी, हादसे में 10 जवानों की जान गई; 3 गंभीर घायल
22 जनवरी 2026 को जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में डोडा (Doda) के खन्नीटॉप इलाके (Khannitop Area) में जवानों (Soldiers) से भरी गाड़ी (Vehicle) खाई में गिर गई. इस हादसे में 10 जवानों की जान चली गई है. गाड़ी में कुल 17 जवान मौजूद थे. सेना और पुलिस ने संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है. सेना का ये कैस्पर डोडा में भद्रवाह चंबा रोड से जा रहा था, जिसकी हालत पहले से काफी खस्ता है. कैस्पर करीब 200 फीट गहरी खाई में गिर खाई में गिर गया. जवानों को निकालने के लिए बचाव अभियान जारी है और रेस्क्यू टीम अपना काम तेजी से कर रही है. घायलों को दुर्घटनास्थल से निकालकर पास के मेडिकल कैंप ले जाया गया है. वहीं, 3 सैनिकों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें उधमपुर के सेना अस्पताल रेफर किया गया है.
9. ‘पॉजिटिव सिग्नल’, ट्रंप के बयान पर भारत की पहली प्रतिक्रिया; PM मोदी को बताया था खास दोस्त
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने भारत (India) और अमेरिका (America) के बीच मजबूत होते रिश्तों पर बड़ी बात कही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की जमकर तारीफ की थी. ट्रंप ने हमारे सहयोगी बातचीत में कहा था कि वह पीएम मोदी का बहुत सम्मान करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने भारत के साथ एक बेहतरीन ट्रेड डील (Trade Deal) होने की पूरी उम्मीद भी जताई थी. अश्विनी वैष्णव ने ट्रंप के इस बयान को बाजार और उद्योग जगत के लिए एक बेहद सकारात्मक संकेत बताया है. उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय बातचीत बहुत स्थिर और सुसंगत चल रही है. विश्व आर्थिक मंच (WEF) की बैठक स्विट्जरलैंड के दावोस में वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और विदेश मंत्री के नेतृत्व में व्यापारिक मुद्दों पर लगातार चर्चा हो रही है.
10. T20 वर्ल्ड कप से बाहर हुआ बांग्लादेश, भारत में खेलने से किया इनकार, ये टीम लेगी जगह
बांग्लादेश (Bangladesh) ने भारत में टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) खेलने से इनकार कर दिया है, बांग्लादेश के बायकॉट (Boycott) के फैसले के बाद सबसे बड़ा सवाल यह है कि उसकी जगह टी20 वर्ल्ड कप में अब कौन सी टीम खेलेगी. ताजा समीकरण देखें तो स्कॉटलैंड की टीम अब 7 फरवरी से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप में खेलती हुई दिख सकती है. हालांकि, अभी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ) ने इसे लेकर कोई आधिकारिक फैसला नहीं किया है. अब समझिए कि कैसे स्कॉटलैंड की टीम टी20 वर्ल्ड कप में खेलती हुई दिख सकती है. वैसे स्कॉटलैंड 2026 T20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने में नाकाम रहा था. यूरोपियन क्वालिफायर में वह नीदरलैंड, इटली और जर्सी से पीछे रह गया था. इस वजह से उसे टूर्नामेंट में एंट्री . अब ICC ने बांग्लादेश को बाहर कर दिया है तो तो स्कॉटलैंड का सीधे वर्ल्ड कप में प्रवेश मिल सकता है, हालांकि इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved