जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

Dhaniya Jeera Ke Totke: धनिया और जीरा का टोटका चंद दिनों में पलट देता है किस्मत, मां लक्ष्मी की कृपा से होती है धनवर्षा


डेस्क: धनिया और जीरा न सिर्फ भोजन का स्वाद बढ़ाते हैं, बल्कि ये किस्मत भी बदल सकते हैं. दरअसल धनिया और जीरा में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं, लेकिन इनके टोटके काफी असरकारक साबित होते हैं. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इनके टोटकों करने से घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है. साथ ही आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है. इसके अलावा इनके टोटकों से नकारात्मक शक्ति और दरिद्रता से मुक्ति मिलती है. आइए जानते हैं कि धनिया और जीरा के टोटक किस प्रकार किए जाते हैं.


धनिया और जीरा के टोटके (Dhaniya Jeera Ke Totke)

  1. अगर कोई कार्य नहीं बन रहा है या किसी के पास पैसा अटका हुआ है तो ऐसे में किसी शुक्रवार के दिन किसी कागज पर पैसे लेने वाले का नाम लिखें और उसी कागज में थोड़ा सा सूखा धनिया डालकर पुड़िया बना लें. फिर इसे चुपचाप बहते हुए पानी में प्रवाहित कर दें. इस टोटके से अटका हुआ धन मिल जाएगा. साथ ही धन प्राप्ति का भी योग बनेगा.
  2. शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की मूर्ति के सामने किसी लाल कपड़े में एक मुठ्ठी जीरा डालकर उसमें एक चांदी का सिक्का रख दें. इसके बाद मां लक्ष्मी की पूजा के साथ-साथ उस पोटली की भी पूजा करें. फिर इस पोटली को धन स्थान या तिजोरी में रख दें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी की आशीर्वाद मिलता है. साथ ही घर के सदस्यों की आर्थिक उन्नति भी होती है.
  3. अगर बहुत कोशिश करने के बाद भी पैसा नहीं बचता है या आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहती है तो ऐसे में धनिया का टोटका लाभकारी साबित हो सकता है. प्रत्येक बुधवार को हरा धनिया गाय को खिलाएं. धनिया के इस टोटके से आर्थिक स्थिति अच्छी रहती है. साथ ही फिजूलखर्ची पर नियंत्रण रहता है और पैसा टिकता है.
  4. अगर घर में लड़ाई झगड़े होते हैं या परिवार में आपसी कलह होता रहता है तो धनिया का टोटका लाभकारी साबित हो सकता है. थोड़ा सा धनिया घर की पूर्व दिशा में रख दें. इसके बाद वहां हनुमान चालीसा का पाठ करें. ऐसा करने से घर में सुख-शांति का वास होता है. साथ ही परिवार के सदस्यों का आपसी तालमेल अच्छा रहता है.
Share:

Next Post

पागल बनकर पुलिस को बना रहा था ‘पागल’, युवतियों से करता था हरकत, शराब में पकड़ाया

Thu Feb 17 , 2022
इंदौर। एक सनकी को पुलिस ने अवैध शराब तस्करी में पकड़ा है। वह सालों से भंवरकुआं क्षेत्र (Bhanwarkuan area) में युवतियों और महिलाओं से अभद्रता (mistreatment of girls and women), दुकानदारों से अवैध वसूली भी करता था, लेकिन उसे पागल समझकर हर कोई छोड़ देता था और उसकी पुलिस से कोई शिकायत नहीं करता था। […]