img-fluid

कोरोना ने किया Toyota बुरी तरह प्रभावित, कंपनी ने बंद किया बेस्ट-सेलिंग SUV का प्रोडक्शन

May 01, 2021

नई दिल्‍ली । कोरोना महामारी (Corona epidemic) के कारण कई कार निर्माता कंपनियां (Car Manufacturer Companies) परेशानी का सामना कर रही हैं. ऐसे में जापानी कार निर्माता कंपनी (Japanese car manufacturer) टोयोटा (Toyota company) भी लगातार प्रभावित हो रही है. कंपनी ने हाल ही में भारत में अपने बिदादी प्लांट (BIDADI plant in India) पर प्रोडक्शन को रोक दिया है और 26 अप्रैल से 14 मई तक एनुअल मेंटेनेंस प्रोग्राम (Announcement of running annual maintenance program) चलाने का ऐलान किया है. कंपनी को न सिर्फ भारत India में बल्कि कनाडा और अमेरिका (Canada and US) में भी कोरोना Corona की मार झेलनी पड़ रही है और हाल ही में टोयोटा Toyota ने इन दो देशों में भी सप्लाई इश्यू के कारण अपने तीन प्लांट को बंद करदिया है.

एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी को अपने ओंटेरियो स्थित प्लांट को बंद करना पड़ा क्योंकि उसके एक सप्लायर टोयोत्सु ने अपने आठ कर्मचारियों को Covid-19 पॉजिटिव होने की सूचना दी थी. इसके कारण सप्लायर्स को अपने ऑपरेशन को बंद करना पड़ा जिससे टोयोटा प्लांट भी प्रभावित हो गया.


कर्मचारियों के पॉजिटिव आने के बाद टोयोत्सु ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए अपने प्लांट को बंद करने की घोषणा की. सप्लायर के मुताबिक, हेल्थ ऑफिशियल्स ने 1200 कर्मचारियों में से आठ कर्मचारियों के पॉजिटिव होने की जानकारी दी. इसमें से ज्यादातर केस ऑन-साइट ट्रांसमिशन से जुड़े नहीं हैं. कंपनी ने कहा कि वो हेल्थ ऑफिशियल्स के गाइडलाइंस को फॉलो कर रहे हैं और इससे बचने के लिए अस्थाई रूप से ऑपरेशंस को बंद कर रहे हैं.

कनाडा, अमेरिका, यूरोप और एशिया के कुछ हिस्सो में टोयोटा के लिए टोयोत्सु सबसे बड़ा सप्लायर है. यह कंपनी के बेस्ट सेलिंग मॉडल RAV4 SUV के लिए जरूरी कम्पोनेंट्स जैसे ब्रेक पैडल, हुड लॉक, रेडिएटर सपोर्ट, रियर सस्पेंशन आदि को सप्लाई करता है. इसके अलावा यह Lexus RX 350 और RX 450h के लिए भी कम्पोनेंट्स की सप्लाई करता है. इस घटना के कारण ओंटेरियो, कनाडा और अमेरिका के टेक्सास में स्थित टोयोटा के प्लांट प्रभावित हुए हैं. बता दें कि पिछले सप्ताह टोयोटा इंडिया ने कर्नाटका के बिदादी प्लांट में अपने प्रोडक्शन को रोकने का ऐलान किया है.

Share:

  • शनिवार के दिन करें ये अचूक उपाय, शनिदेव की बनी रहेगी कृपा

    Sat May 1 , 2021
    आज का दिन शनिवार है और मान्‍यता के अनुसार शनिवार का दिन शनिदेव की पूजा के लिए समर्पित होता है । जीवन (Life) के कठिन समय में हम ईश्‍वर की भक्ति का सहारा लेते हैं और भगवान को प्रसन्‍न करने को व्रत (Vrat) भी रखते हैं ताकि हमारे जीवन के कष्‍ट दूर हों। शनिवार (Saturday) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved