img-fluid

भारत में जल्‍द लॉन्‍च होगी Toyota की पहली इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में चलेगी 450 km

November 01, 2021

नई दिल्ली। वैसे तो भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक कार मौजूद है साथ ही नए फीचर्स से लैस कार लॉन्‍च हो रही है। आपको बता दें कि भारत समेत दुनियाभर के मार्केट में अगले साल ढेर सारी इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च होने वाली हैं। जी हां, साल 2022 में बहुत सी नई देसी-विदेशी कंपनियों के साथ ही इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में Toyota भी नई कार लॉन्च करने वाली है। टोयोटा अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी Toyota bZ4X अगले साल लॉन्च करेगी, जिसके कॉन्सेप्ट मॉडल से इसी साल पर्दा उठा था। यह एसयूवी देखने में काफी जबरदस्त है और इसके फीचर्स भी लेटेस्ट होंगे।

मिलेंगे कई खास फीचर्स
टोयोटा की पहली Electric SUV Toyota bZ4X में बीजेड नाम जापानी ब्रैंड बियॉन्ड जीरो पर रखा गया है। आने वाले समय में बीजेड मोनिकर पर और भी कई इलेक्ट्रिक कारें आने वाली हैं। हालांकि, टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में लॉन्च होगी कि नहीं, इसके बारे में कंपनी ने स्पष्ट नहीं किया है। टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी के बारे में यह भी सुनने को मिल रहा है कि इसमें सोलर पैनल भी देखने को मिल सकते हैं, जिससे कार सूरज की रोशनी में चार्ज भी हो सकेगी।


सिंगल चार्ज पर चलेगी 450 किलोमीटर!
टोयोटा की अकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी Toyota bZ4X की संभावित खूबियों की बात करें तो इसका इलेक्ट्रिक मोटर 204hp की पावर और 265Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। वहीं पावर बूस्ट करने पर यह 218hp की पावर और 336Nm टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। यह महज 7.7 सेकेंड में 0-100kmph की स्पीड से चल सकेगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसका 71.4kWh बैटरी पैक सिंगल चार्ज पर 450km तक की रेंज दे सकेगा। फास्ट चार्जिंग की मदद से इसे महज 30 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकेगा।

Share:

  • टेक बाजार में जल्‍द आ रहा iQOO का नया फोन, मिलेंगे जबरदस्‍त फीचर्स

    Mon Nov 1 , 2021
    नई दिल्ली। टेक कंपनी iQOO ने हाल ही में iQOO Z5 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था। इस मिड-रेंज डिवाइस में क्वालकॉम का Snapdragon 778G प्रोसेसर और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। अब कंपनी इस डिवाइस के प्रो वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हालांकि, इस वेरिएंट की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved