
जबलपुर। सिविक सेंटर में जमे अतिक्रमण व व्याप्त गंदगी को लेकर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होने दुकानदारों को स्पष्ट चेतावनी दी कि वह अपनी दुकानों की सीमा न लांघे और अपना व्यवसाय आवंटित स्थान के भीतर से ही करे। कलेक्टर आज मंगलवार की सिविक सेंटर में स्मार्ट सिटी से किये जा रहे उद्यान के सौन्दर्यीकरण के कार्य का निरीक्षण करने पहुँचे थे। जहां पर उन्होने क्षेत्र का भ्रमण करते हुए उक्त निर्देश दिये। कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने क्षेत्र की साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा भी लिया ।
इस दौरान उन्होंने सिविक सेंटर के चारों ओर का भ्रमण कर छोटे-बड़े सभी व्यापारियों को समझाइश दी कि अपना व्यवसाय दुकान एवं गुमटी के लिये आबंटित स्थान के भीतर से ही करें । कलेक्टर डा.ॅ इलैयाराजा ने इन व्यापारियों को नाले पर किये गये कब्जों को शीघ्र हटाने के निर्देश भी दिये। इस दौरान नगर निगम कमिश्नर आशीष वशिष्ठ, जबलपुर विकास प्राधिकरण के सीईओ प्रशांत श्रीवास्तव एवं कार्यपालन यंत्री शिवेंद्र सिंह भी इस मौके पर मौजूद थे ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved