जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

छात्रावासी छात्र आधी रात कन्या छात्रावास में घुसकर कर रहे छेडख़ानी!

  • शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय का मामला गर्माया

जबलपुर। रांझी शारदा नगर स्थित शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय के बालक छात्रावास के छात्रों द्धारा कन्या छात्रावास में आधी रात को घुसकर छात्राओं से छेडख़ानी का मामला सामने आया है। जहां पूरे मामले को दबाने का प्रयास जिम्मेदारों द्धारा किया जा रहा है। जिसकी शिकायत पर अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानव अधिकार संरक्षण व पालक संघ ने विद्यालय संचालक व प्राचार्य सहित कलेक्टर व अन्य को पत्राचार कर की गई कार्रवाई की जानकारी मांगी है, ताकि उसके बाद आगे की कार्रवाई की जा सके। जानकारी अनुसार रांझी शारदा नगर स्थित शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय के बालक छात्रावास की देखरेख का जिम्मा राजेश सोनी नामक व्यक्ति पर है जो बतौर अधीक्षक कार्यरत् है, लेकिन उसी छात्रावास के तीन छात्र 7 मार्च की रात को कन्या छात्रावास में जा घुसे और छात्राओं से छेडख़ानी की। जिसकी शिकायत छात्राओं ने छात्रावास प्रबंधन से की और मामले ने तूल पकड़ लिया। लेकिन इसके बाद अपनी शाख बचाने राजनीतिक हथकंडो का सहारा लेते हुए पूरे मामले का रफा-दफा करने का प्रयास किये जाने लगा। इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि पीडि़त छात्राओं को छात्रावास से सीधे उनके घर पहुंचा दिया गया, ताकि मामले को ठंडे बस्ते में डाला जा सके।



अधीक्षिका की शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं
उक्त मामले में कन्या छात्रावास की अधीक्षिक ने खुद ही शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय के प्राचार्य को लिखित शिकायत देते हुए कथित आरोपी छात्र सागर, शिवम व एक अन्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। उक्त पत्र प्राचार्य को 8 मार्च को सौंपा गया था। जिसकी प्रति अग्निबाण के पास मौजूद है।

प्राचार्य से मांगी कार्रवाई की जानकारी
उक्त सनसनीखेज मामले में 7 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने के मामले को अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानव अधिकार संरक्षण के शंकर मुखर्जी ने शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय के प्राचार्य को पत्र भेजकर उक्त वारदात की गई शिकायत पर हुई कार्रवाई की जानकारी दो दिनों के अंदर मांगी है, नहीं तो उच्च स्तर पर मामले में कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

जिम्मेदारों ने काटा किनारा
उक्त मामले को लेकर जब अग्निबाण संवाददाता ने विद्यालय प्राचार्य व बालक छात्रावास के अधीक्षक राजेश सोनी के मोबाईल पर संपर्क किया तो उन्होने फोन रिसीव नहीं किया। वहीं मामले की शिकायत की प्रति लिपि जिला कलेक्टर व विद्यालय के संचालक को भी भेजी गई है। अब देखना ये है कि उक्त मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है।

Share:

Next Post

भ्रष्टाचार में लिप्त सरपंच को दिये वित्तीय अधिकार

Tue Mar 15 , 2022
याचिका में आरोप, हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब जबलपुर। भ्रष्टाचार व अनियमित्ताओं के लिए दोषी पाये गये सरपंच को पुन: वित्तीय अधिकार दिये जाने के खिलाफ हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गयी है। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रवि विजय कुमार मलिमथ व जस्टिस पीके कौरव की युगलपीठ ने याचिका की सुनवाई करते […]