img-fluid

राजबाड़ा से सराफा का ट्रैफिक सुगम करने के लिए व्यापारी करेंगे पहल

February 08, 2021


इंदौर। राजबाड़ा और उसके आसपास के क्षेत्र में यातायात की समस्या को लेकर सराफा व्यापारी पहल करने जा रहे हैं। व्यापारियों ने बाजार में तो व्यापारियों के वाहन लाने पर रोक लगा दी है, लेकिन ग्राहक सराफा बाजार तक कैसे पहुंचे, इसको लेकर अब योजना बनाई जाएगी।



सराफा, आड़ा बाजार, कपड़ा मार्केट, खजूरी बाजार और इससे लगे अन्य बाजारों में ट्राफिक जाम की समस्या आम है। इसको लेकर अब ग्राहक इन परंपरागत बाजारों से दूर होते जा रहे हैं। सराफा में पिछले दिनों हुए कायाकल्प के बाद भी समस्या हल नहीं हुई है। व्यापारी तो अपने वाहन बाजार में नहीं ला रहे हैं, लेकिन ग्राहकों के वाहन भी बाजार तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। इसको लेकर सराफा व्यापारियों का कहना है कि राजबाड़ा से लेकर सराफा तक आने का रास्ता पूरा जाम रहता है। यहां सडक़ों पर ही ठेले और सामान बेचने वाले इतनी बड़ी संख्या में आ जाते हैं कि पूरी सडक़ ही बंद हो जाती है, जबकि यातायात पुलिस और थाने की पुलिस की ड्यूटी यहां लगाई जाती है, लेकिन वे भी हाथ पर हाथ धरे बैठे रहते हैं और नो एंट्री में भी वाहन घुस जाते हैं।

Share:

  • 100 बिजनेस स्कूलों में इंदौर IIM शामिल

    Mon Feb 8 , 2021
    इंदौर के लिए और एक गौरव की बात… देश में चौथा प्रबंध संस्थान बना इंदौर। यह इंदौर के लिए गौरव की बात है कि यहां स्थित आईआईएम को एसटी रैंकिंग के शीर्ष 100 बिजनेस स्कूलों में शामिल किया गया है। देश का चौथा आईआईएम तो इंदौर है ही, वहीं फुल टाइम ग्लोबल एमबीए प्रोग्राम-2021 में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved