
इंदौर। लवकुश चौराहे से एयरपोर्ट की ओर जाने वाले रास्ते की एक लेन को मेट्रो के काम के चलते बंद किया गया है, जिसके चलते यातायात को एक ही लेन में डायवर्ट किया गया है। यातायात सुधारने में लगी शहर पुलिस के लिए यहां काम और ज्यादा तब मुश्किल हो गया, जब शहर का मौसम बदलते ही यहां भुट्टे बेचने वालों ने कई ठेले लगा लिए। समझाइश के बाद यहां भुट्टे बेचने वालों को टीम ने नई जगह शिफ्ट करवाया है।
सुपर कॉरिडोर वाले इस क्षेत्र में यातायात का काफी दबाव रहता है। ऐसे में यहां भुट्टे बेचने वालों के ठेले दोनों ओर लगने के कारण वाहन चालक भी सडक़ पर रुककर लगातार यातायात बाधित कर रहे थे। बंद लेन में भी कई लोग अपने चार पहिया और दोपहिया वाहन खड़े कर रहे थे। यातायात बाधित होने की शिकायत के चलते टीम ने पहुंचकर कार्रवाई की और भुट्टे बेचने वालों को सर्विस लेन से आगे चौराहे के अंदर की ओर खाली जगह पर ठेले लगाने के निर्देश दिए।
सहायक पुलिस आयुक्त अजीतसिंह चौहान और टीम अब लगातार दो दिन से वहां पहुंचकर लोगों के साथ ही ठेले वालों को भी समझाइश दे रही है, ताकि फिर से ठेले वाले वहां न आ जाएं। चौहान ने बताया कि इन दुकानों के कारण दोनों ओर वाहन खड़े किए जा रहे थे। यातायात बाधित होने के साथ ही यहां चल रहे काम के चलते दुर्घटना होने की भी आशंका रहती है, जिसके चलते देर रात तक टीम यहां यातायात प्रबंधन का काम भी देख रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved