img-fluid

TRAI के पूर्व अध्यक्ष राहुल खुल्लर का निधन, तीन साल तक दे चुके है सेवा

February 23, 2021

नई दिल्ली । भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के पूर्व अध्यक्ष राहुल खुल्लर का यहां मंगलवार सुबह निधन हो गया। वह काफी समय से बीमार थे।

वर्ष 1975 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी राहुल खुल्लर को मई, 2012 में ट्राई प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया था। उन्होंने तीन साल तक ट्राई में सेवा की। ट्राई प्रमुख के रूप में नियुक्त होने से पहले वह वाणिज्य और व्यापार मंत्रालय के सचिव थे।



1975 में दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से एमए अर्थशास्त्र में टॉप करने के बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज में कुछ दिनों तक अध्यापन का भी कार्य किया था। हालांकि थोड़े समय बाद ही उन्होंने आईएएस ज्वाइन कर लिया। इसके बाद, उन्होंने बोस्टन विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में पीएचडी की डिग्री हासिल की।

सेवानिवृत्ति के बाद राहुल खुल्लर दिल्ली के एक स्कूल में गणित के शिक्षक के रूप में जुड़ गए। उनके परिवार में पत्नी सिंधुश्री खुल्लर (1975 बैच की आईएएस और नीति आयोग की पूर्व सीईओ), दो बेटियां सोनल और मृणाल तथा छोटा भाई दिनकर खुल्लर (आईएफएस 1978) हैं।

Share:

  • एक kiss के चक्कर में ये शख्स बन गया जीवनभर के लिए गूंगा, जाने पूरा मामला

    Tue Feb 23 , 2021
    लड़ाई-झगड़े को लेकर आपने कई अजीबोगरीब किस्से (Kisse) सुने होंगे, लेकिन क्या आपने कभी कुछ ऐसा सुना है कि जहां एक ‘किस’ (Kiss) के कारण बंदा जीवनभर के लिए गूंगा बनकर रह गया। अगर नहीं तो आपको स्कॉटलैंड की राजधानी Edinburgh का ये किस्सा हैरान कर सकता है। मामला 2019 का है, जहां एक शख्स […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved