• img-fluid

    Nusrat Bharucha की फिल्म ‘जनहित में जारी’ का ट्रेलर जारी

  • May 07, 2022

    अभिनेत्री नुसरत भरुचा (Nusrat Bharucha) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘जनहित में जारी’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में नुसरत भरुचा (Nusrat Bharucha) के साथ अनुद सिंह, टीनू आनंद, विजय राज और परितोष त्रिपाठी भी अहम भूमिका में हैं । फिल्म में नुसरत कंडोम बेचने वाली एक सेल्स गर्ल की भूमिका में हैं। यह फिल्म इसी साल 10 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस बीच शुक्रवार को मेकर्स ने फिल्म का शानदार ट्रेलर जारी कर दिया है। फिल्म के इस ट्रेलर को नुसरत भरुचा Nusrat Bharucha ने भी सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा किया है।


     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Nushrratt Bharuccha (@nushrrattbharuccha)


    ट्रेलर की शुरुआत नुसरत भरुचा Nusrat Bharucha के डायलॉग से होती है जिसमें वह कहती है-’40 हजार रुपये महीना हम जॉब के लिए रेडी हैं सर !क्या काम करना है!’ ट्रेलर में नुसरत कंडोम बेचती और इसके लिए लोगों को जागरुक करती नजर आती हैं।


    ट्रेलर में कॉमेडी का भी तड़का दिया गया है। कुल मिलकर यह फिल्म एक सोशल-कॉमेडी -ड्रामा फिल्म है और ट्रेलर देखने के बाद यह साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म की कहानी एक मजबूत सोशल मैसेज देती है। विनोद भानुशाली और राज शांडिल्य द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन जय बसंतू सिंह ने किया है।

    Share:

    BJP विधायक का दावा : 2500 करोड़ रुपये में कर्नाटक का CM बनने की गई थी पेशकश

    Sat May 7 , 2022
    बेलगावी । कर्नाटक (Karnataka) में भारतीय जनता पार्टी के विधायक (Karnataka BJP MLA) बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने दावा किया है कि कुछ लोगों ने उनसे संपर्क कर 2,500 करोड़ रुपये (2500 crore to become CM) में राज्य के मुख्यमंत्री पद की पेशकश की है। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन कहा कि धोखाधड़ी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved