
भोपाल। सपर्कक्रांति एक्सपे्रस (12629) में मुम्बई से दिल्ली के लिए सवार युवती के साथ पेंट्री में बलात्कार का मामला सामने आया है। वारदात को पेंट्री कार के मैनेजर ने ट्रेन से फैंकने की धमकी और मारपीट कर अंजाम दिया है। पीडि़ता ने मामले की जानकारी ट्रेन में सवार दो युवकों को दी। उनके साथ भोपाल जीआरपी थाने में पहुंचकर प्रकरण बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया। वहीं चलती ट्रेन में रेप की घटना की जानकारी मिलते ही यात्री भड़क गए थे। लोगों ने पेंट्री कर्मचारियों को पीटने का प्रयास किया। बचने की नियत से कर्मचारियों ने पेंट्री में स्वयं को लॉक कर लिया। पुलिस की मदद से बाद में सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया। वहीं पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे झांसी से गिरफ्तार कर लिया है।
दो युवक लेकर पहुंचे थाने
घटना के बाद में पीडि़ता पेंट्री कार से निकली और ट्रेन में सवार दो युवकों को मामले की जानकारी दी। उन्होंने घटना की जानकारी कंट्रोलरूम में कॉल कर दी, इसके बाद में भोपाल स्टेशन पर ट्रेन रुकते ही पीडि़ता को लेकर थाने पहुंचे और एफआईआर दर्ज कराई। इस बीच ट्रेन में युवती से बलात्कार की बात फैल गई। जिसके बाद में लोगों ने पेंट्री कार में कर्मचारियों पर हमला करना चाहा और हंगामा शुरु कर दिया। कर्मचारियों ने स्वयं को बचाने के लिए पेट्री के शटर को गिराकर स्वयं को अंदर से लॉक किया और पुलिस के आने के बाद सभी को सुरक्षित निकाला गया और थाने लाकर पूछताछ की।
ऐसे हुई आरोपी की पहचान
पीडि़ता ने पुलिस को बताया था कि आरोपी लंबा और मोटा था। हुलिये के आधार पर पुलिस ने पेंट्री कर्मचारियों से पूछताछ की। तब कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि इस हुलिये का उनका मैनेजर है। तब पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरु की और आज सुबह उसे झांसी से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान भुपेंद्र तोमर के रूप में हुई है। जीआरपी भोपाल की टीम उसे भोपाल के लिए लेकर रवाना हो गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved