
फरीदाबाद. फरीदाबाद पुलिस(Faridabad Police) ने रेप के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि शख्स ने सीरियल में काम दिलाने के बहाने पहले युवती से दोस्ती की. बाद में शादी (Marriage) का वादा कर उसके साथ रेप किया. महिला ने 13 दिसंबर को शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी अमृत बिहार का रहने वाला है. पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा था कि वह प्रयागराज की रहने वाली है. 6 साल पहले उसकी जान पहचान अमृत से हुई थी. कुछ दिनों बाद दोनों की फोन पर बातचीत शुरू हुई. बातचीत के दौरान दोनों में दोस्ती हो गई. इस दौरान अमृत ने युवती को बताया कि वह फिल्म निर्माता है और उसे सीरियल मे काम दिलवा देगा.
युवती आरोपी की बातों में आ गई. इसके बाद वह अमृत के कहने पर दिल्ली (Delhi) आ गई. युवती 2 दिसंबर 2021 को दिल्ली आ गई. दिल्ली आने के बाद आरोपी ने युवती के साथ मुलाकात की और उससे शादी के लिए उसे प्रपोज कर दिया. आरोपी ने युवती से कहा कि वह उससे शादी करना चाहता है और इसके लिए वह उसके घरवालों से भी बात कर लेगा. युवती ने भी हां कर दिया.
युवती को जब अपने साथ हुए इस धोखे का अहसास हुआ तो 13 दिसंबर को उसने पुलिस को इसकी शिकायत दी. युवती की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ बलात्कार की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू की.
गुप्त सूत्रों से जानकारी के आधार पर थाना प्रभारी हुकुम चंद ने आरोपी को पकड़ने के लिए महिला इंस्पेक्टर रितु की अगुवाई में टीम गठित करके देहरादून (Dehradun) के लिए रवाना किया. पुलिस टीम ने आरोपी को उत्तराखंड के देहरादून से गिरफ्तार किया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved