
लंदन। विस्तारवादी नीति अपनाने और दुनिया पर अपनी धाक जमाने की कोशिश करने वाला चीन अब नई साजिश रच रहा है। चीन अब विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और इंटरपोल जैसी अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं को अपने कंट्रोल में करने की कोशिश में लगा हुआ है। यह दावा हाल ही ब्रिटेन के एक संसदीय पैनल ने किया।
ब्रिटेन के हाउस ऑफ कॉमन्स की विदेश मामलों की समिति की गुरुवार एक रिपोर्ट प्रकाशित हुई है। इस रिपोर्ट को विदेश नीति पर काम करने वाले 11 सांसदों ने तैयार किया है। इस रिपोर्ट में चीन को लेकर दावा किया गया है कि चीन द्वितीय विश्व युद्ध के मद्देनजर स्थापित डब्ल्यूएचओ और इंटरपोल जैसे बहुपक्षीय संगठनों की कमजोरियों पर वार कर रहा है, जिससे उनके ऊपर अपना कंट्रोल कर सके। इस रिपोर्ट में चीन और रूस को दुनिया के लिए वास्तविक खतरा बताया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved