सागर। सागर-रहली मार्ग (sea route) पर मंगलवार को रात करीब 10.15 बजे ढाना गांव के आगे पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार रेंवझा ग्राम पंचायत के सरपंच कैलाश दुबे (Gram Panchayat Sarpanch Kailash Dubey) सहित एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। सरपंच दुबे की मौत की खबर से पूरे क्षेत्र में मातम पसरा है। उनका शव जिला अस्पताल लाया गया, जहां पोस्टमार्टम होगा। बुधवार सुबह ढाना सहित आसपास के क्षेत्र में जब सरपंच कैलाश दुबे के निधन की खबर पहुंची तो उनके शुभचिंतक बड़ी संख्या में जिला अस्पताल पहुंचना शुरू हो गए। अस्पहताल में मौजूद लोगों ने बताया कि वह क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्ति थे और धार्मिक आयोजनों को लेकर हमेशा सक्रिय रहते थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved