विदेश

ट्रंप अपने सबसे बड़े लड़ाके को भेज रहा है हिंदुस्‍तान, चीन और पाकिस्तान में छाया मातम

नई दिल्‍ली: राफेल के सदमे से ड्रैगन अब तक बाहर निकल नहीं पाया कि उसे एक और झटका लग गया। LAC पर रेड आर्मी की साजिश को समझते हुए ट्रंप ने अपने सर्व शक्तिमान को हिंदुस्तान भेजने का फैसला किया है। रण क्षेत्र का ये रणवीर इतना खौफनाक है कि चंद सेकंड में ही लाल सेना को नेस्तानाबूत कर देगा।

एयर बैटल फील्ड का हिंदुस्तानी योद्धा ‘रणविजय’ राफेल तो पहले ही मोर्चा संभाल चुका है, लेकिन अब उसका साथ देने के लिए अमेरिका से दो फाइटर जेट F-35 और F-21 भारतीय सेना की ताकत बढ़ाने वाले हैं, जिससे ड्रैगन सेना में जबरस्त हड़कंप मच गया है। सुपर पॉवर के सबसे बड़े लड़ाके की हिंदुस्तान में एंट्री ने ड्रैगन के होश उड़ा दिए हैं। सर्व शक्तिमान फाइटर जेट के बारूदी ट्रेलर से पहले ही चीन ने सरहद पर हथियार डाल दिए हैं। अमेरिका की वायुसेना की शान माने जाने वाले F-35 लड़ाकू जेट को लेकर जब से ये खबर सामने आई है कि जल्द ये आसमानी योद्धा हिंदुस्तान की शान बन सकता है, तब से चीन और पाकिस्तान में मातम छा गया है। दोनों देशों को विश्वास नहीं हो रहा है कि पहले राफेल और अब अमेरिकी विश्वंसक F-35 हिंदुस्तान की सरजमीं पर अपने कदम रखने वाला है।

गलवान से लद्दाख तक चीन के साथ चल रहे तनाव के बीच अमेरिका से एक बहुत अच्छी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि F-35 सुपर सोनिक फाइटर जेट बनाने वाली अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन जल्द भारत के साथ डील कर सकती है। चीन के साथ चल रहे विवाद को देखते हुए भारत अब अमेरिकी जांबाज F-35 को खरीद सकता है और चीन की चालबाजी को देखते हुए अमेरिका भी भारत को F-35 लड़ाकू विमान देने को राजी हो चुका हैं।

Share:

Next Post

ईरान से हाथ मिलकार भारत ने दिया चीन को जोरदार झटका

Mon Sep 7 , 2020
तेहरान: लद्दाख में चीन की चालबाजी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, ऐसे में भारत ने भी उसको घेरने की पूरी तैयारी कर ली है। मास्को से लौटते समय अचानक ईरान दौरे पर पहुंचे भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को तेहरान में ईरान के रक्षा मंत्री ब्रिगेडियर जनरल अमीर हातमी के साथ […]