img-fluid

Trump Policies: डोनाल्ड ट्रंप का मल्टीपोलर वर्ल्ड ऑर्डर भारत के लिए कैसे फायदेमंद? जयशंकर ने समझाया

March 06, 2025

नई दिल्ली । विदेश मंत्री(Foreign Minister) इस समय ब्रिटेन और आयरलैंड(Britain and Ireland) के छह दिनों के दौरे (six day tour)पर हैं. इस दौरान उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप(US President Donald Trump) की पॉलिसी पर चर्चा(Discussion on policy) की।जयशंकर ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अगुवाई में अमेरिकी सरकार बहुध्रुवीयता (Multipolarity) की ओर बढ़ रही है, जो भारत के हितों के अनुरूप है. दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार समझौते की जरूरत पर सहमति जताई है.


लंदन में बुधवार शाम चैथम हाउस थिंक टैंक में ‘भारत का उदय और विश्व में भूमिका’ के नाम से आयोजित एक कार्यक्रम में जयशंकर से ट्रंप सरकार के कार्यकाल के शुरुआती सप्ताह और रेसिप्रोकल टैरिफ पर उनकी राय मांगी. इस पर उन्होंने कहा कि हम एक ऐसे राष्ट्रपति और प्रशासन को देख रहे हैं जो बहुध्रुवीयता की ओर बढ़ रहा है और यह ऐसी चीज है जो भारत के अनुकूल है.

जयशंकर ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के नजरिए से देखें तो क्वाड में हम दोनों देशों की बड़ी साझेदारी है. यह एक अच्छा मॉडल है, जो दोनों के लिए काम करता है. क्वाड में भारत के अलावा अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान भी है.

टैरिफ मुद्दे पर क्या बोले जयशंकर?

टैरिफ को लेकर हमारी काफी विस्तृत बातचीत हुई है और दोनों देशों ने द्विपक्षीय ट्रेड एग्रीमेंट की जरूरत पर सहमति जताई है. वहीं, रूस और यूक्रेन युद्ध में भारत की भूमिका के बारे में पूछने पर जयशंकर ने कहा कि हम उन कुछेक देशों में शामिल हैं, जो कई स्तरों पर रूस और यूक्रेन दोनों से लगातार बात कर रहे हैं. जब भी ऐसा लगेगा कि भारत इस दिशा में कुछ कर सकता है तो हम आगे बढ़ेंगे.

Share:

  • केजरीवाल को लैंडक्रूजर वाला काफिला लेकर विपश्यना जाने पर BJP ने घेरा, बताया 'VIP महाराजा'

    Thu Mar 6 , 2025
    नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय संयोजक (National Convenor) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) काफिला लेकर विपश्यना (Vipassana) जाने पर घिर गए हैं। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने आप नेता पर पंजाब के करदाताओं के रुपयों का दुरुपयोग करने के आरोप लगाए हैं और उन्हें ‘VIP महाराजा’ करार दिया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved