
नई दिल्ली । अमेरिका(America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप(President Donald Trump) अपने आधिकारिक आवास वाइट हाउस(white house) में दिग्गज और मशहूर टेक कंपनियों(famous tech companies) के सीईओ को आज रात्रिभोज (dinner today)दे रहे हैं। हालांकि, अतिथियों की सूची में उनके दोस्त और स्पेसएक्स एवं टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क को शामिल नहीं किया गया है। एलन मस्क और ट्रंप की दोस्ती में पिछले दिनों दरार पड़ चुकी है। बहरहाल, जिन सीईओ को इस रात्रिभोज में आमंत्रित किया गया है,उनमें अधिकांश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और सूचना प्रौद्योगिकी (IT) कंपनियों के लोग हैं।
वाइट हाउस के अनुसार, यह रात्रिभोज पहले रोज़ गार्डन में आयोजित करने की योजना थी, जहाँ ट्रंप ने हाल ही में घास की जगह मेज़ों, कुर्सियों और छतरियों की व्यवस्था की है, जो फ्लोरिडा के पाम बीच स्थित उनके मारा-ए-लागो एस्टेट के बाहरी ढाँचे से मिलती-जुलती है। लेकिन गुरुवार दोपहर वॉशिंगटन में हुई बारिश और खराब मौसम के कारण कार्यक्रम को स्टेट डाइनिंग रूम में स्थानांतरित कर दिया है।
हमारा भविष्य अब विज्ञान कथा नहीं
वाइट हाउस के अधिकारी के मुताबिक, यह रात्रिभोज गुरुवार दोपहर वाइट हाउस में हुई नए कृत्रिम बुद्धिमत्ता शिक्षा कार्य बल की बैठक के बाद आयोजित किया जा रहा है, जिसकी अध्यक्षता प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप कर रही हैं, जिसमें कुछ प्रौद्योगिकी क्षेत्र के प्रमुख लोग भी शामिल होंगे। उन्होंने सत्र की शुरुआत करते हुए कहा, “रोबोट आ गए हैं। हमारा भविष्य अब विज्ञान कथा नहीं रहा।”
किन-किन भारतीयों को न्योता?
वाइट हाउस ने रात्रिभोज के लिए जिन सीईओ की लिस्ट जारी की है, उनमें माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स, एप्पल के सीईओ टिम कुक, मेटा के प्रमुख मार्क जुकरबर्ग और प्रमुख आईटी कंपनियों के लगभग एक दर्जन अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। इनमें कुछ भारतीय सीईओ को भी शामिल किया गया है। जिन भारतवंशियों को डिनर पार्टी के लिए न्योता मिला है, उनमें माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला, माइक्रोन के सीईओ संजय मेहरोत्रा, टिब्को सॉफ्टवेयर के अध्यक्ष विवेक रणदिवे, पैलंटिर के कार्यकारी श्याम शंकर का भी नाम शामिल है।
इससे पहले टास्क फोर्स की बैठक में भाग लेने वालों में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, आईबीएम के अध्यक्ष और सीईओ अरविंद कृष्णा और Code.org के अध्यक्ष कैमरन विल्सन शामिल थे। वाइट हाउस ने आगे पुष्टि की कि रात्रिभोज के आमंत्रितों में गूगल के सह-संस्थापक सर्गेई ब्रिन, ओपनएआई के सैम ऑल्टमैन और सह-संस्थापक ग्रेग ब्रॉकमैन, ओरेकल के सीईओ सफ्रा कैट्ज़, ब्लू ओरिजिन के सीईओ डेविड लिम्प, स्केल एआई के संस्थापक और सीईओ एलेक्जेंडर वांग और शिफ्ट4 पेमेंट्स के सीईओ जेरेड इसाकमैन भी शामिल हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved