img-fluid

बाघ को शराब पिलाने वाली वायरल रील की सच्‍चाई आई सामने, नागपुर पुलिस ने इंस्टाग्राम यूजर्स को दिया नोटिस

November 08, 2025

नई दिल्‍ली । बीते दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। बताया गया कि यह वीडियो मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पेंच टाइगर रिजर्व (Pench Tiger Reserve) का है। यहां से बाघ (Tiger) भटक गया था, जिसके बाद एक मजदूर ने बिल्ली समझकर इसे शराब पिला दी थी। अब इस रील की सच्चाई सामने आ गई है। पुलिस के मुताबिक यह वीडियो एआई की मदद से बनाया गया है। नागपुर जिले की पुलिस ने एक इंस्टाग्राम उपयोगकर्ता को एआई की मदद से तैयार वीडियो को लेकर नोटिस जारी किया है।

एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि इस क्लिप से गलत संदेश गया है और इससे वन्यजीव अभयारण्य की छवि को नुकसान हो सकता है, जहां इसे शूट किए जाने का दावा किया गया था। सोशल मीडिया पर वायरल हुई छह सेकंड की इस क्लिप में नशे में धुत एक व्यक्ति एक बाघ को शराब पिला रहा है और खाली पड़ी गांव की सड़क पर उसे थपथपा रहा है। कई सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया कि यह वीडियो मध्य प्रदेश में शूट किया गया था और बाघ, पेंच टाइगर रिजर्व से भटक गया था, और 52 वर्षीय एक शराबी मजदूर ने उसे एक विशाल बिल्ली समझ लिया था।


अधिकारी ने बताया कि नागपुर ग्रामीण पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया, क्योंकि यह रील पेंच टाइगर रिजर्व से जुड़ी हुई थी। पुलिस के अनुसार, यह रील 30 अक्टूबर को पोस्ट की गई थी और सत्यापन के बाद पता चला कि यह क्लिप एआई से बनाई गई थी। पुलिस ने एक विज्ञप्ति में कहा कि रील ने गलत संदेश दिया और बाघ अभयारण्य की छवि को नुकसान पहुंचा सकता है। इससे पर्यटकों में भी भ्रम पैदा हो सकता है। यह जंगली जानवरों के खिलाफ एक भ्रामक कार्रवाई को भी दर्शाता है।

अधिकारी ने बताया कि नागपुर ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक डॉ. हर्ष पोद्दार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल म्हस्के ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 68 के तहत मुंबई के एक इंस्टाग्राम अकाउंट धारक को नोटिस जारी किया है। उन्होंने बताया कि वीडियो को इंस्टाग्राम से हटा दिया गया है। नागपुर ग्रामीण पुलिस ने नागरिकों से ऐसी फर्जी सामग्री साझा न करने की अपील की है और चेतावनी दी है कि वन्यजीव अभयारण्यों को बदनाम करने वाले या गलत सूचना फैलाने वाले रील बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Share:

  • इन्दौर: सडक़ पर दौड़ रही नई कार ने दो छात्रों को मौत की नींद सुलाया

    Sat Nov 8 , 2025
    देर रात को लसूडिय़ा इलाके में भीषण सडक़ हादसा, प्रेस्टीज कॉलेज के तीन छात्र हादसे का शिकार इन्दौर। इंदौर (Indore) में पढ़ाई (studies) करने के लिए आए खंडवा (Khandva) जिले के रहने वाले तीन छात्रों कोरफ्तार से दौड़ रही स्कार्पियो (Scorpio) गाड़ी ने इतनी जोरदार टक्कर मारी कि हादसे में दो छात्रों की मौत हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved