
फर्जी मार्कशीट मामला
इंदौर। बी फार्मा (B Pharma) की फर्जी मार्कशीट (fake mark sheet) बनाने वाले गिरोह के दो और सदस्यों को विजयनगर पुलिस (Vijay Nagar police) ने भोपाल (Bhopal) से गिरफ्तार किया है। ये दोनों बाबू हैं। इन लोगों ने 200 से अधिक मार्कशीट बेचना कबूल किया है। इस मामले में अब तक छह लोगों की गिरफ्तारी हुई है।
विजयनगर पुलिस ने कुछ दिन पहले कोचिंग संचालक दिनेश तिलोरे और मनीष राठौर को गिरफ्तार किया था। इन लोगों ने कबूला था कि वे पांच साल से फर्जी मार्कशीट बनाकर बेच रहे हैं। ये लोग बी फार्मा, डी फार्मा के अलावा बेरोजगारों को 10वीं और 12वीं की मार्कशीट बनाकर बेचते थे। पुलिस जहां इनके बैंक खातों की जांच कर रही है, वहीं गिरोह के दो और सदस्यों मुकेश तिवारी व नीतीश शर्मा को भी पुलिस ने बाद में पकड़ा था। कल इनसे हुई पूछताछ के बाद विजयनगर पुलिस ने भोपाल से दो बाबुओं को पकड़ा। एडीसीपी अमरेंद्रसिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम विजय शर्मा व नारायण पांडे हैं, जो एमपी स्टेट फार्मेसी काउंसलिंग में एलडीसी हैं। इनको टीम पकडक़र लाई है। बताते हैं कि दोनों ने कबूला है कि वे दो साल में 200 से अधिक फर्जी मार्कशीट बनाकर बेच चुके हैं। इससे इन लोगों ने 50 लाख रुपए से अधिक कमाए हैं। बताते हैं कि ये सभी लोग दिल्ली की रिया नामक महिला के संपर्क में थे। उसको ऑनलाइन पैसा जमा कराते थे। इसके बाद वह कोरियर से फर्जी मार्कशीट बनाकर इंदौर भेजती थी। पुलिस की एक टीम दिल्ली भेजी जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved