इंदौर न्यूज़ (Indore News)

दिल्ली से होगा ‘आप’ के दावेदारों का सर्वे

इंदौर (Indore)। भाजपा और कांग्रेस की तैयारियों के बीच आम आदमी पार्टी भी प्रत्याशी चयन के लिए सर्वे का सहारा लेगी। ये सर्वे दिल्ली की टीम करेगी। यह सर्वे एक निजी टीम द्वारा करवाया जा रहा है। आम आदमी पार्टी ने अपनी प्राथमिकता में सामाजिक तौर पर अच्छी छवि रखने वाले लेागों को टिकट देने का मन बनाया है, वहीं आपराधिक या किसी प्रकार के आरोप वाले लोगों को टिकट नहीं दिया जाएगा। आम आदमी पार्टी प्रत्याशियों का चयन दिल्ली और पंजाब में किए गए सर्वे के अनुसार ही करेगी और इन्हीं बिंदुओं को प्रदेश में भी लागू किया जाएगा।


फिलहाल पार्टी उन सीटों पर ध्यान दे रही है, जहां भाजपा और कांग्रेस से लोग नाराज हैं। भोपाल के बाद ग्वालियर में भी केजरीवाल सभा कर चुके हैं और रविवार को वे रीवा में रहेंगे। फिलहाल आप का संगठन रीवा में अरविन्द केजरीवाल की सभा में लगा हुआ है। इस बीच कुछ माह पहले पार्टी की ओर से कहा गया था कि जो चुनाव लडऩा चाहते हैं, वे अपने बायोडाटा दे दें, लेकिन अब बायोडाटा के आधार पर नहीं, बल्कि सर्वे के आधार पर ही टिकट दिए जाएंगे।

Share:

Next Post

56 दुकान पर केके मेनन, इंदौर की जनता से भिया राम

Thu Aug 17 , 2023
इंदौर। शहर आए अभिनेता केके मेनन ने कल शाम 56 दुकान पर लोगों के बीच पहुंचकर काफी समय बिताया। सोशल मीडिया पर एक्टिव युवाओं से सीधे बात की और यहां की चौपाटी पर चाट के स्वाद लेने के साथ ही मेनन ने इंदौरी जनता से इंदौरी अंदाज में ‘भिया राम…’ भी किया। अभिनेता मेनन अपनी […]