img-fluid

पश्चिम एक्सप्रेस के एंक घंटे के भीतर दो बार हुए डिब्बे अलग, सभी यात्री सुरक्षित

September 29, 2025

नई दिल्‍ली । महाराष्ट्र और गुजरात (Maharashtra and Gujarat) में रविवार को एक घंटे के भीतर बांद्रा टर्मिनल से अमृतसर की ओर जाने वाली पश्चिम एक्सप्रेस (Paschim Express) के डिब्बों के अलग होने की घटनाएं सामने आई हैं। इस घटना की वजह से यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। पश्चिमी रेलवे (Western Railway) के प्रवक्ता के मुताबिक इस घटना में किसी भी यात्री के घायल होने या कोई चोट लगने की खबर नहीं है और न ही ट्रेन के संचालन पर कोई ज्यादा असर हुआ है।

अधिकारियों के मुताबिक पहली घटना दोपहर करीब 1:19 पर वनगांव और दहानू स्टेशनों के बीच में हुई और दूसरी घटना दोपहर करीब 2:10 बजे गुजरात के संजन स्टेशन पर हुई। शुरुआत में वनगांव के पास अलग हुए डिब्बों को फिर से जोड़ने के लिए ट्रेन को लगभग 25 मिनट तक रोका गया, उसके बाद इसे यहां से रवाना कर दिया गया। लेकिन गुजरात के संजन स्टेशन के पास ट्रेन का डिब्बा फिर से अलग हो गया।


अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद वलसाड से कैरिज एंड वैगन कर्मचारियों को मौके पर सहायता के लिए भेजा गया। दोपहर 3 बजे के आसपास वलसाड से एक लोकोमोटिव इंजन घटना स्थल के लिए रवाना किया गया। इसके बाद पूरी जांच के बाद ट्रेन 4:46 पर रवाना हुई। रेलवे के सूत्रों ने बताया कि फिलहाल डिब्बों के बार-बार अलग होने के कारणों को पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

अधिकारियों के मुताबिक दोनों ही जगहों पर एसी के वही दो डिब्बे अलग हुए जो 23 डिब्बों वाली ट्रेन में 17वें और 18वें नंबर पर लगे हुए थे। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के बाद इन दो सेकंड एसी कोचों को दो थर्ड एसी कोचों से बदल दिया गया, जिसके बाद ट्रेन लगभग चार घंटे की देरी से संजन से रवाना हुई।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक ने बताया कि जब 2एसी कोचों को 3एसी कोचों से बदला गया, तो सामान को एक कोच से दूसरे कोच में स्थानांतरित करने के लिए 15 कर्मचारियों को तैनात किया गया था। वलसाड मेडिकल एसोसिएशन ने लगभग 100 यात्रियों के लिए चाय और नाश्ते की व्यवस्था की थी।

Share:

  • Bigg Boss 19 : साफ बच गए गौरव खन्ना और मृदुल, ये खिलाड़ी हुए एविक्शन के लिए नॉमिनेट

    Mon Sep 29 , 2025
    मुंबई। रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) में इस हफ्ते गौरव खन्ना ने राहत की सांस ली। किसी भी घरवाले ने उन्हें नॉमिनेट नहीं किया है, लेकिन फिर भी कुल मिलाकर 6 खिलाड़ी नॉमिनेट हो गए हैं। कौन घर से बेघर होगा इस सवाल का जवाब तो हफ्ते के आखिर में ‘वीकेंड […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved