img-fluid

दो युवतियों ने दर्ज करवाए जिहादियों पर केस

June 15, 2025

  • बोले-रुपयों की चिंता मत करो, धर्म बदल लो, बुर्का भी पहनाया

इंदौर। कल सुपर कॉरिडोर से जिन दो युवकों को पकडक़र हिंदूवादियों ने बाणंगगा पुलिस को सौंपे हैं, उनके खिलाफ दो युवतियों ने शोषण करने सहित धर्म परिविर्तन के लिए दबाव बनाने का केस दर्ज कराया है। दोनों ही युवकों ने एक वीडियो के माध्यम से कबूल किया था कि हिंदू लड़कियों से शादी करने पर उन्हें रुपए मिले थे। एक पीडि़ता ने कल मां सहित सहेली के साथ जाकर बाणगंगा थाने में रिपोर्ट लिखाई है कि करीब 4 से 5 माह पहले उसकी इंस्टाग्राम आईडी से साहिल की आईडी पर बातचीत शुरू हुई थी। उस दौरान साहिल ने अपना नाम दूसरा बताया था। युवती का आरोप है कि साहिल ने सांवेर रोड पर एक कमरे में ले जाकर उसका शोषण किया।


इसके बाद साहिल ने विजय नगर स्थित चौपन नामक कैफे पर मिलने बुलाया और जबरदस्ती की। उसने कहा कि तुम पैसों की चिंता मत करो, धर्म बदल लो। साहिल ने युवती को जबरदस्ती बुर्का भी पहनाया था। एक अन्य युवती भी अपनी मां के साथ बाणगंगा थाने पहुंची और उसने आरोप लगाया कि अल्ताफ अली ने उसके घर आकर उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती की सगाई हतोद के पास एक गांव में हो गई, जिसके बाद युवती ने अल्ताफ से बात करना बंद कर दी, लेकिन एक बार वह फिर घर पहुंच गया और धमकाकर युवती से दुष्कर्म किया। आरोप है कि युवती पर अल्ताफ धर्म बदलने के लिए दबाव बनाने लगा। उल्लेखनीय है कि दोनों ही युवकों ने वीडियो के माध्यम से कबूल किया है कि एक कांग्रेस नेता उन्हें हिंदू लड़कियों से शादी करने और उनका शोषण करने के लिए रुपए देता है।

Share:

  • चंदन नगर के रहवासी बोले- सडक़ की चौड़ाई 40 फीट कर दो, चौड़ाई कम करते हैं तो किसी को कोई मुआवजा मत देना

    Sun Jun 15 , 2025
    50 लाख रुपए के मकान को तोडक़र 7 लाख रुपए का फ्लैट देना चाहते हो इन्दौर। चंदन नगर (Chandan Nagar) के नागरिकों (Citizens) ने अपनी कॉलोनी (Colony) में बनने वाली नगर निगम की सडक़ (road ) की चौड़ाई 40 फीट रखने के लिए आवाज उठाई है। इन नागरिकों का कहना है कि यदि नगर निगम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved