img-fluid

चंदन नगर के रहवासी बोले- सडक़ की चौड़ाई 40 फीट कर दो, चौड़ाई कम करते हैं तो किसी को कोई मुआवजा मत देना

June 15, 2025

50 लाख रुपए के मकान को तोडक़र 7 लाख रुपए का फ्लैट देना चाहते हो

इन्दौर। चंदन नगर (Chandan Nagar) के नागरिकों (Citizens) ने अपनी कॉलोनी (Colony) में बनने वाली नगर निगम की सडक़ (road ) की चौड़ाई 40 फीट रखने के लिए आवाज उठाई है। इन नागरिकों का कहना है कि यदि नगर निगम 60 फीट की जगह 40 फीट चौड़ाई में सडक़ बनाता है तो किसी को भी मुआवजा मत देना।



यह नागरिक कल महापौर पुष्यमित्र भार्गव से मिलने के लिए सिटी बस कंपनी के कार्यालय के सभागार में पहुंचे थे। क्षेत्र के पूर्व पार्षद रफीक खान ने नागरिकों के दर्द को रखते हुए कहा कि यह कॉलोनी की सडक़ है। इस सडक़ को नगर निगम मेजर सडक़ के रूप में बदल रहा है। इस सडक़ का मास्टर प्लान में भी कोई प्रावधान नहीं है। महापौर भार्गव ने कहा कि यदि सडक़ 60 फीट चौड़ी बनेगी तो उससे क्षेत्र में विकास के दरवाजे खुल जाएंगे। जमीनों की कीमत बढ़ जाएगी। कारोबार अच्छा चलने लगेगा। इस पर क्षेत्र के नागरिकों का कहना था कि सडक़ 60 फीट चौड़ी बनेगी तो विकास तो होगा, लेकिन हम नहीं होंगे तो ऐसे में विकास का क्या मतलब? इस बैठक में नागरिकों द्वारा यह भी कहा गया कि सडक़ को चौड़ा करने के नाम पर नगर निगम 50 लाख रुपए कीमत का तोड़ रहा है और बदले में 7 लाख रुपए का फ्लैट दे रहा है। नागरिकों की ओर से सडक़ की चौड़ाई को 40 फीट ही रखने के लिए दबाव बनाया गया। महापौर ने भी इस प्रस्ताव पर विचार करने का आश्वासन दिया है। नागरिकों ने प्रमुखता के साथ किया है सवाल उठाया कि जब सुभाष मार्ग और छावनी की सडक़ की चौड़ाई को 20 फीट कम किया जा रहा है तो फिर चंदन नगर की सडक़ की चौड़ाई कम क्यों नहीं की जा सकती?

Share:

  • Shivpuri: खेलते-खेलते टूट गया ढक्कन, 15 फीट गहरे सीवर में गिरने से बालिका की मौत

    Sun Jun 15 , 2025
    शिवपुरी। शिवपुरी शहर (Shivpuri City) की पॉश कॉलोनी (Posh Colony) माने जाने वाली संतुष्टि अपार्टमेंट में शनिवार की रात करीब आठ बजे एक दुखद हादसा हुआ। हादसे में एक 15 वर्षीय बालिका उत्सविका भदौरिया (Utsavika Bhadoria) की मौत हो गई। बच्ची अपने अन्य दोस्तों के साथ अपार्टमेंट परिसर (Apartment Complex) में खेल रही थी तभी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved