
नोएडा। ग्रेटर नोएडा के कोतवाली बादलपुर क्षेत्र के गांव गिरधरपुर में सोमवार को जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में खूनी झड़प हो गई। लाठी-डंडों के बीच गोलियां चल गईं। गोली लगने से दो व्यक्ति की मौत हो गई। आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं।
जमकर हुई फायरिंग में दो लोगों की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। दरअसल ये पूरा मामला ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र के गिरधपुर गांव का है। जहां प्रथम पक्ष के देवेंन्द्र और दूसरे पक्ष के भूरा के बीच रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था। मौके पर दोनों पक्ष के बीच बहस हुई। जिसमें देवेंद्र पक्ष की ओर से लाइसेंसी हथियार से फायरिंग कर दी।
पूर्व में एक अन्य प्रकरण में दोनो पक्षों की 107/116 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की जा चुकी है। पुलिस मौके पर मौजूद है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved