img-fluid

इस्लामिक स्टेट के लिए काम कर रहे थे छत्तीसगढ़ के 2 नाबालिग, पाकिस्तान से निकला ये कनेक्शन

November 19, 2025

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आतंकवाद विरोधी दस्ते ने रायपुर शहर में बड़ी कार्रवाई करते हुए इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया यानी कि ISIS के लिए काम करने के आरोप में दो नाबालिगों को पकड़ा है। ये दोनों नाबालिग पाकिस्तान स्थित इस्लामिक स्टेट के मॉड्यूल के इशारे पर काम कर रहे थे और सोशल मीडिया पर फर्जी ID से देशविरोधी गतिविधियां चला रहे थे। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जांच में पता चला है कि पाकिस्तान में बैठा ISIS मॉड्यूल फर्जी और छद्म पहचान वाले सोशल मीडिया अकाउंट चला रहा था। इसका मकसद भारत में अस्थिरता फैलाना और आंतरिक सुरक्षा को नुकसान पहुंचाना था।

जांच में मालूम चला है कि ये हैंडलर इंस्टाग्राम के जरिए भारतीय युवाओं और किशोरों को बरगलाते थे, भारत-विरोधी गतिविधियों के लिए उकसाते थे तथा उग्र हिंसा, कट्टरपंथ और जिहादी विचारधारा फैलाने का काम कर रहे थे। अधिकारियों के मुताबिक, पाकिस्तानी हैंडलरों ने इन नाबालिग भारतीय लड़कों को अपने इंस्टाग्राम ग्रुप चैट में जोड़ा और व्यवस्थित तरीके से उन्हें कट्टरपंथी बनाया। फिर इनके जरिए ISIS की विचारधारा और हिंसक भड़काऊ सामग्री फैलाने की कोशिश की जा रही थी। जांच में यह भी सामने आया कि इन किशोरों को छत्तीसगढ़ में ISIS का मॉड्यूल खड़ा करने के लिए प्रेरित किया जा रहा था।


एटीएस और अन्य जांच एजेंसियों की सतर्कता व लगातार साइबर निगरानी की वजह से इन 2 नाबालिग लड़कों की पहचान हुई। तकनीकी सबूतों के आधार पर उनके खिलाफ UAPA की संबंधित धाराओं में कार्रवाई की गई है। राज्य के उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा ने मंगलवार को कहा, ‘रायपुर के 2 नाबालिग ISIS से जुड़े थे तथा वे पाकिस्तानी मॉड्यूल के निर्देश पर काम कर रहे थे। वे सोशल मीडिया पर सक्रिय थे तथा फर्जी आईडी बना रखी थी। वे इससे खुद ही प्रभावित हैं तथा इंस्टाग्राम पर अन्य लोगों को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे थे। वे इंटरनेट और सोशल मीडिया का उपयोग इसी काम के लिए कर रहे थे।’

शर्मा ने आगे बताया कि जांच में जब स्पष्ट हो गया कि उनकी गतिविधि देश विरोधी है, तब UAPA की धाराओं के तहत उन्हें पकड़ा गया। उन्होंने कहा, ‘राज्य में यह इस वर्ष का इस तरह का पहला प्रकरण है। राज्य सरकार हर कोशिश करके ISIS से जुड़े हुए लोगों की पहचान करके उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। ATS टीम को और मजबूत किया जाएगा। खासकर रायपुर और राज्य के बड़े शहरों में ATS को बढ़ाया जाएगा।’ उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से भी ATS टीम को और विस्तार देने का अनुरोध करेंगे। शर्मा ने आम लोगों से अपील की कि अगर कोई सोशल मीडिया हैंडल देशविरोधी सामग्री फैला रहा हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।

Share:

  • 'भारत ने मेरी मां की जान बचाई', शेख हसीना के बेटे का बड़ा बयान, लश्कर को लेकर कही ये बात

    Wed Nov 19 , 2025
    वर्जीनिया। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद जॉय ने भारत को अपनी मां की जान बचाने के लिए धन्यवाद दिया है। साथ ही जॉय ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार द्वारा उनकी मां के प्रत्यर्पण की मांग को पूरी तरह खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि वहां की अदालती कार्रवाई में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved