
इंदौर। दो दिन पहले यशवंत सागर के पास एक कार को टक्कर मारने वाली यात्री बस को जब्त कर थाने ले जाया गया। यहां उसकी दो नंबर प्लेटों को लेकर जांच की जा रही है। हादसे के दौरान बस में बैठे बराती और चालक मौके से चले गए थे।
देपालपुर पुलिस ने बताया कि शुक्रवार के दिन यशवंत सागर के समीप बरातियों को ले जा रही एक बस ने कार सवार को टक्कर मार दी। एयरबलून खुलने से कार चालक तो बच गया, साथ ही उसकी कार भी यशवंत सागर के पानी में गिरनेे से बच गई।
टक्कर के बाद बरातियों में अफरा-तफरी मच गई और वे बस को वहीं छोडक़र पैदल ही वहां से चले गए। बाद में बस को पुलिस ने जब्त किया तो उसके आगे के हिस्से में एक के ऊपर एक दो नंबर प्लेटें मिली। एक नंबर प्लेट एमपी-13 पी 1955, जो कि उज्जैन आरटीओ की तो उसके ऊपर एमपी-09 एफए 4020, जो कि इंदौर आरटीओ से रजिस्टर्ड प्रतीत हो रही है। इसमें एक नंबर प्लेट तो फर्जी है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है। आशंका है कि कई दिनों से दो नंबर प्लेट के साथ बस चलाई जा रही होगी। दुर्घटना के बाद बस मालिक थाने के चक्कर लगा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved