img-fluid

इन दो शख्स के झूले का Video खूब हो रहा वायरल, देखें क्‍यों है खास ?

March 27, 2021

झूलों की दीवानगी सिर्फ बचपन में नहीं होती। नौजवान और बुजुर्ग भी अम्यूजमेंट पार्क का दिल खोलकर लुत्फ उठाते हैं। आज कल तो ऐसे-ऐसे झूले आ चुके हैं जिन्हें झूलने के लिए जिगरा चाहिए। वैसे बहुत से लोगों को रोलर कॉस्टर की राइड लेना पसंद है। दरअसल, यह झूला आपको तेज रफ्तार में जमीन से आसमान तक की सैर करवाता है। ऐसी ही एक दिलचस्प राइड का वीडियो (Video) सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो रहा है, जिसे लोग एक दो बार नहीं बल्कि बार-बार देख रहे हैं। और हां, कुछ लोगों की तो हंसी ही नहीं रूक रही। वैसे मामला गंभीर भी है।


इस वीडियो (Video) को ट्विटर यूजर @RexChapman ने शेयर किया है। कैप्शन में उन्होंने सिर्फ पक्षी लिखा। दरअसल, इस 7 सेकंड के वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो नौजवान रोलर कॉस्टर राइड (Roller coaster ride) का मजा लूट रहे हैं। लेकिन थोड़ी ऊंचाई पर पहुंचते ही एक शख्स के मुंह पर पक्षी आकर लगता है। वह गर्दन के पास अटक जाता है। शख्स उसे हाथों से हटाता है और अजीब सा रिएक्शन देता है, जिसे देखकर लोगों की मौज हो गई है।

बता दें, इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 7 लाख 70 हजार से अधिक व्यूज और 18 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। जबकि 3 हजार से ज्यादा लोगों ने इस री-ट्वीट किया है।

Share:

  • बंगाल में पहले दो घंटे में 7.72 फीसदी Voting

    Sat Mar 27 , 2021
    कोलकाता । शनिवार को पश्चिम बंगाल (West Bengal) के पांच जिलों की 30 विधानसभा सीटों (Assembly seats) पर हो रहे मतदान (vote) में पहले दो घंटे के दौरान 7.72 फ़ीसदी की वोटिंग हुई है। चुनाव आयोग (election Commission) की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि सुबह 9:00 बजे तक मिले प्रारंभिक आंकड़ों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved