खेल

KKR के दो खिलाड़ी पॉजिटिव, RCB ने आज का मैच खेलने से किया इन्कार

अहमदाबाद। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होने वाला मैच स्थगित हो सकता है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक कोविड-19 क्राइसिस के कारण इस मुकाबले को स्थगित किया जा सकता है। कोलकाता नाइट राइडर्स के खेमे में दो खिलाड़ियों वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर कोरोना संक्रमित हो गए हैं। टीम के बाकी सदस्य की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है।

फिलहाल दोनों खिलाड़ियों को आइसोलेट कर दिया गया है और उनका इलाज चल रहा है। ऐसे में आज का मैच स्थगित किया गया है। साथ ही यह जानकारी भी मिली है कि सभी खिलाड़ियों को आइसोलेशन में रखा गया है। केकेआर के तीन खिलाड़ियों की तबीयत खराब है। सभी खिलाड़ी एक हफ्ते के लिए आइसोलेट किए गए हैं। अब मुकाबला री-शेड्यूल होगा।


ब है कि ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। मैच स्थगित होने के संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं है, लेकिन पूरी संभावना है कि आज होने वाले मैच को रद्द कर दिया जाएगा। वहीं क्रिकेट न्यूज वेबसाइट क्रिकइंफो के मुताबिक इस मैच को रिशेड्यूल कर दिया गया है।

गौरतलब है कि आईपीएल के सभी मैच का आयोजन बायो सिक्योर एन्वॉयरमेंट में हो रहा है। अभी तक आईपीएल के 29 मैच खेले जा चुके हैं और किसी भी मैच के आयोजन में किसी तरह की बाधा नहीं आई थी। गौरतलब है कि RCB 7 मैच खेल चुका है और 5 जीत के साथ प्वॉइंट टेबल में तीसरे पायदान पर है। वहीं KKR की बात करें तो 7 मैचों में उसके खाते में महज 2 जीत हैं और यह टीम प्वॉइंट टेबल में 7वें पायदान पर है।

Share:

Next Post

पुरुषों के लिए 3 लौंग कर सकती हैं कमाल, इस वक्त सेवन करने पर मिलेंगे गजब के फायदे

Mon May 3 , 2021
नई दिल्ली। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं लौंग के फायदे। अगर आप शारीरिक कमजोरी के शिकार हैं तो यह खबर आपके काम आ सकती है। इसमें हम आपको लौंग खाने का तरीका और सही समय के साथ इसके फायदों के बारे में जानकारी दे रहे हैं। लौंग के वैसे तो अनगिनत फायदे हैं, […]