
जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्रातंर्गत इमलिया पेट्रोलपंप में बीती देरशाम दो बाईकों के आपस में टकरा जाने को लेकर जमकर विवाद हुआ। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के साथ मारपीट शुरु कर दी, जिससे वहा अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। लोगों के हस्तक्षेप के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ। जिसके बाद दोनों पक्षों ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज करायी। पुलिस ने बताया कि करौंदा साईं कालोनी निवासी शिवा पटेल ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह हाउसिंग बोर्ड कालोनी में ट्रेडर्स की दुकान चलाता है। पिपरिया इमलिया में विपिन शुक्ला के घर पार्टी कार्यक्रम था। कटरा निवासी अनुज पांडे अपने परिवार के साथ गया था। जहां से वह इमलिया पंप में पेट्रोल भरवाने गया। उसी समय एक अन्य मोटर साइकिल चालक का धक्का उसकी बाईक में लग गया। जिसके बाद अनुज ने फोन कर बुलाया। जिस पर वह और विपिन शुक्ला पहुंचे। जिससे नाम पूछा तो उसने अपना नाम विनोद रजक बताया और गालीगलौज करते हुए मारपीट शुरु कर दी। वहीं विनोद रजक ने शिकायत दर्ज करायी कि गाड़ी का धक्का लगने पर अनुज पांडे ने अपने परिचित के लड़के विपिन शुक्ला व शिवा पटेल को बुला लिया। जो उसे बात करने के बहाने आगे ले गये और उसके साथ मारपीट कर चोट पहुंचा दी। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved