
हादसों का भेरूघाट… फिर एक ट्रक क्लीनर की बलि चढ़ी
ब्रेक फेल होते ही एक ट्रक के ड्राइवर क्लीनर ने कूदकर जान बचाई… दूसरे ट्रक के क्लीनर की जलकर मौत
इंदौर। इंदौर-खंडवा मार्ग (Indore-Khandwa Road) स्थित भेरूघाट हादसों (Bherughat) का घाट बनकर रह गया है। पिछले दिनों मोटरसाइकिल (Bike) की भिड़ंत में दो लोगों की मौत के बाद कल देर रात फिर भीषण सडक़ हादसे (Road accident) में एक ट्रक का क्लीनर ट्रक में ही जिंदा जल मरा। भेरूघाट पर हुई इस दुर्घटना में दो ट्रकों के बीच हुई भिड़ंत के बाद उनमें ऐसी आग लगी कि एक ट्रक में सवार क्लीनर की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि इंदौर से खंडवा की और जा रहे ट्रक का अचानक ब्रेक फेल हो गया था, जिसके चलते इसके ड्राइवर और क्लीनर चलती गाड़ी से कूद गए, बिना ड्राइवर के लहराता ट्रक सामने से आ रहे केले से भरे ट्रक से जा भिड़ा और उसमें सवार ट्रक का ड्राइवर तो भाग निकला, लेकिन क्लीनर लोकेश तोमर भिड़े ट्रक में फंसकर आग लगने के बाद जिंदा जल मरा।
एक सप्ताह में तीन बड़े हादसे, दोनों ट्रकों के ड्राइवर भागे, एक ट्रक का क्लीनर ऐसा फंसा कि कंकाल ही निकला
सिमरोल घाट में पिछले एक सप्ताह में तीन सडक़ हादसे हो चुके हैं। भेरूघाट पर पिछले दिनों एक बस पलटी खा गई थी, जिसमें 6 लोगों की जानें चली गई थी। उसके बाद ट्रक पलटने से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की भी जान गई थी। कल रात फिर उसी मार्ग पर सडक़ दुर्घटना हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार घटना रात दो बजे की बताई जा रही है। जब इंदौर से मार्बल भरकर जा रहे ट्रक का अचानक ब्रेक फेल हो गया। इसी दौरान उक्त ट्रक के ड्राइवर बद्रीलाल पिता भूरालाल पंवार, निवासी ग्राम बला नराड़ा पीर महिदपुर उज्जैन तथा क्लीनर संजू पटेल निवासी कालाखेड़ी उज्जैन चलती गाड़ी से कूद गए और ट्रक सीधा बुरहानपुर से केले भरकर दिल्ली की ओर जा रहे ट्रक से जा भिड़ा। भिड़ंत इतनी जोरों से हुई कि दोनों ट्रकों में आग लग गई और देखते ही देखते दोनों ट्रक धूं-धूं कर जल गए। घटना के बाद भेरूघाट पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। जिस ट्रक में केले भरे थे, उसका ड्राइवर तो घटना के बाद कूदकर भाग गया, लेकिन क्लीनर भिड़े ट्रक में जा फंसा और आग लगने के बाद बाहर नहीं निकलने से उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी सिमरोल आर.एन.एस. भदौरिया ने बताया कि घटना भेरूघाट के समीप बाबा ढाबे के सामने हुई। दोनों ही गाड़ी राजस्थान की बताई जा रही है। ट्रक में सवार क्लीनर भी वहीं का रहने वाला है। ट्रकों में आग लगने की सूचना मिलते ही इंदौर से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई थी, जिसमें दस हजार लीटर पानी की मदद से आग पर काबू पाया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved