
नई दिल्ली। आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) की अगुवाई वाली भारतीय अंडर-19 टीम (Indian Under-19 team) ने U19 वर्ल्ड कप 2026 (U19 World Cup 2026) अभियान का आगाज जीत के साथ किया। टीम इंडिया ने बारिश से बाधित अपने पहले मुकाबले में यूएसए को 6 विकेट से धूल चटाई। भारत ने पहले बॉलिंग करते हुए यूएसए को 107 रनों पर ढेर कर दिया था। बारिश की वजह से ओवर में कटौती हुई। भारत को 37 ओवर में DLS मेथन की वजह से 96 रनों का टारगेट मिला। इस स्कोर को टीम इंडिया ने 17.2 ओवर में 6 विकेट रहते हासिल कर जीत दर्ज की। भारत के अलावा वेस्टइंडीज, स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे की टीमें भी पॉइंट्स टेबल में खाता खोलने में कामयाब रहीं। वेस्टइंडीज अंडर-19 टीम ने तंजानिया को हराया तो, जिम्बाब्वे और स्कॉटलैंड का मैच बारिश की भेंट चढ़ा। आईए एक नजर U19 वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल पर डालते हैं-



अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के दूसरे दिन पाकिस्तान का सामना इंग्लैंड से तो, ऑस्ट्रेलिया का आयरलैंड से और अफगानिस्तान का साउथ अफ्रीका से होने वाला है। भारत का अगला मैच 17 जनवरी को बांग्लादेश से है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved