img-fluid

UGC के नियम सभी के लिए बराबर होंगे, कन्फ्यूजन पर शिक्षा मंत्रालय जारी करेगा स्पष्टीकरण

January 27, 2026

नई दिल्ली: UGC के नए नियम को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. पूरे देश में जारी विरोध के बाद अब सरकार सफाई देने में लगी है. सरकार की तरफ से कहा गया है कि UGC के नियम सभी के लिए निष्पक्ष होंगे और किसी के साथ भी कोई अनुचित व्यवहार नहीं किया जाएगा.

साथ ही कहा गया है कि अधिसूचित नियमों को लेकर यदि कोई भ्रांतियां हैं, तो उन्हें दूर करने के लिए शिक्षा मंत्रालय जल्द ही स्पष्टीकरण जारी करेगा. UGC के नए नियमों को लेकर बवाल बढ़ता ही जा रहा है. इसे लेकर स्वर्ण समाज से जु़ड़े संगठन विरोध जता रहे हैं. उत्तर प्रदेश से शुरू हुआ विरोध देश के कई राज्यों तक पहुंच गया है, राजधानी दिल्ली में आज सवर्ण समाज ने सड़कों पर उतरने का एलान किया है.


  • UGC के नए नियम पर सामान्य वर्ग से जुड़े संगठनों में नाराजगी है. 9 सदस्यीय कमेटी में संस्थान प्रमुख, 3 प्रोफेसर, 1 कर्मचारी, 2 सामान्य नागरिक, 2 विशेष आमंत्रित छात्र होंगे. 5 सीट SC/ST, OBC दिव्यांग, महिलाओं के लिए रिजर्व रखी गई है. सबसे बड़ी बात ये है कि सामान्य वर्ग के प्रतिनिधित्व की बात ही नहीं है. जिसके खिलाफ शिकायतों की आशंका सबसे ज्यादा है.

    ये समिति SC/ST, OBC दिव्यांग, महिलाओं की शिकायतों का निपटारा करेगी…ये ज्यादातर शिकायत सामान्य वर्ग के खिलाफ हो सकती है. ऐसे में बड़ा पेच ये है कि इस समिति में सामान्य वर्ग का कोई भी सदस्य नहीं होगा, समिति में सामान्य वर्ग के प्रतिनिधित्व की बात ही नहीं की गई. सामान्य वर्ग को डर है कि इस नए नियम से उनके खिलाफ अन्याय और फर्जी शिकायतें दर्ज की जा सकती हैं.

    Share:

  • थिएटर में डर के मारे लोगों की निकल गई चीखें, इन 7 फिल्मों को देखना है जोखिम!

    Tue Jan 27 , 2026
    नई दिल्ली। ओटीटी पर आज की तारीख(Today’s date on OTT) में हर तरह का कॉन्टेंट उपलब्ध(Content available) है। रोमांटिक कॉमेडी(romantic comedy) से लेकर हॉरर और थ्रिलर(Horror and thriller) फिल्मों तक। लेकिन एक फैन बेस उन लोगों का भी है जो चुनौती देते हैं कि उन्हें डरावनी से डरावनी फिल्में देखकर डर नहीं लगता। क्या आप […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved