img-fluid

उज्जैन: पोहा फैक्ट्री में काम करने के दौरान हादसा, मशीन में फंसे महिला के बाल और कपड़े हुई मौत

August 28, 2025

उज्जैन. उज्जैन (Ujjain) की एक पोहा फैक्ट्री ( Poha factory) में मंगलवार की दोपहर महिला (woman)  कर्मचारी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला मशीन के पास काम कर रही थी. इस दौरान उसके कपड़े मशीन में फंस गए. जब तक महिला कुछ समझ पाती तब तक उसके सिर के बाल भी मशीन की चपेट में आ गए. जिससे पूरे बाल उखड़ गए. घटना के बाद महिला को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.


मामले में पुलिस का कहना है कि जिसकी लापरवाही सामने आएगी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मिली जानकारी अनुसार उज्जैन की विराट नगर क्षेत्र में रहने वाली 40 साल की रुबीना, छोटी मायापुरी स्थित डायमंड एग्रो पोहा फैक्ट्री में काम करती थी. मंगलवार दोपहर को फैक्ट्री में मशीन के पास काम करते समय वह हादसे का शिकार हो गई.

रुबीना के कपड़े मशीन में उलझ गए और वह मशीन की चपेट में आ गई. महिला की आवाज सुनकर मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने तत्काल मशीन बंद कर दी. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी. फैक्ट्री के कर्मचारी घायल रूबीना को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

सूचना मिलते ही चिमनगंज मंडी थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस का कहना है कि घटना के बाद कर्मचारियों के बयान दर्ज किए गए हैं. जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पोहा फैक्ट्री तुलसी नगर निवासी मयंक जैन की है. घटना के बाद फैक्ट्री मालिक फैक्ट्री में ताला लगाकर गायब हो गया.

चिमनगंज, मंडी थाना के टीआई गजेंद्र पचोरिया ने कहा कि एक पोहा फैक्ट्री में काम करने वाली महिला की मशीन की चपेट में आने से मौत हो गई. महिला का नाम रूबीना था. मामले में जांच की जा रही और आगे की कार्रवाई जारी है.

Share:

  • राहुल गांधी ने गुजरात में करोड़ों के चंदे पर EC पूछा- जांच करेगा या फिर हलफनामा मांगेगा आयोग?

    Thu Aug 28 , 2025
    नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष (Former Congress President) और लोकसभा में नेता विपक्ष (Leader of Opposition in Lok Sabhaon) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुजरात में कुछ गुमनाम पार्टियों को कथित तौर पर सैकड़ों करोड़ रुपये का चंदा मिलने से जुड़ी खबर का हवाला देते हुए बुधवार को निर्वाचन आयोग (Election Commission ) पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved