img-fluid

राजधानी कीव छोड़कर भागे यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की, रूसी मीडिया ने किया बड़ा दावा

February 26, 2022

नई दिल्ली। यूक्रेन पर हमले के बीच रूसी मीडिया ने बड़ा दावा किया है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) राजधानी कीव (The capital is Kiev) को छोड़कर भाग गए हैं। रूसी मीडिया (Russian media) का बयान ऐसे समय आया है जब जेलेंस्की ने देश छोड़ने से इनकार कर दिया है। वहीं ब्रिटेन ने दावा किया है कि रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव में प्रवेश करने जा रही है। रूसी सेना राजधानी (army capital) कीव से 30 किलोमीटर दूरी पर है।

इससे पहले जेलेंस्की ने दावा किया कि रूस की सेना उनके और उनके परिवार के पीछे पड़ी हुई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि जेलेंस्की अपने दल के साथ लविवि में हैं। आपको बता दे कि एक दिन पहले शुक्रवार को राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने अपने बयान में कहा था कि वह संकट के दौर में किसी भी हाल में देश छोड़कर नहीं जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि वह अपनी अंतिम सांस तक देश की रक्षा के लिए लड़ेंगे।


बयान में जेलेंस्की ने कहा था कि कुछ लोग सोशल मीडिया (social media) में अफवाह फैलान की कोशिश में लगे हुए हैं। संकट के इस दौर में पूरा यूक्रेन एक साथ खड़ा होकर रूसी सेना का मुकाबला कर रहा है। जेलेंस्की ने दूसरे ताकतवर देशों से मदद करने की अपील करते हुए कहा था कि यूक्रेन अकेले ही रूस का सामना कर रहा है उसे हथियारों की जरूरत है। यूक्रेन के विदेश मंत्री (Foreign Minister of Ukraine) ने दावा किया था कि उसे फ्रांस की तरफ से मदद पहुंचाई जा रही है। रूसी मिडिया का यह दावा ऐसे समय आया है जब यूके के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रूस की सेना राजधानी कीव के करीब पहुंच चुकी है। मंत्रालय के अनुसार रूसी सेना कीव की तरफ तेजी से आगे बढ़ रही है और और वह कीव से 30 किमी दूरी पर है।

जेलेंस्की को अमेरिकी सरकार (US government) ने राजधानी कीव से निकलने को कहा था लेकिन जेलेंस्की ने इससे इंकार कर दिया था। इस लड़ाई में अब तक सैकड़ों लोगों की मौत होने की सूचना मिली है रूसी सेना की ओर से राजधानी कीव में किए गए हमलों में अपार्टमेंट की इमारत और पुलों और स्कूलों को भारी क्षति हुई है। इस बात का भी संकेत मिल रहा है कि रूस यूक्रेन की मौजूदा सरकार (current government) को भी उखाड़ फेंकने की कोशिश कर सकता है।

Share:

  • जुआरियों ने घर में बंद कर आरक्षक को पीटा, एक दर्जन पर मामला दर्ज

    Sat Feb 26 , 2022
    मुरैना। जुआ (Gambling) पकडऩे गांव में गये पुलिस आरक्षक (police constable) को जुआरियों ने पकडक़र घर में बंद कर लिया। लात-घूंसों से आरक्षक की जमकर मारपीट की गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (viral on social media) हो रहा है। पुलिस ने आधा दर्जन आरोपियों के विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा व मारपीट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved