img-fluid

उमा भारती की पहल रंग लाई, शिवराज सरकार मंदिरों से 500 मीटर दूर वाइन शॉप खोलने का बनायेगी प्रावधान

January 27, 2023

भोपाल (Bhopal) । शराबबंदी के लिए शिवराज सरकार (Shivraj Government) के खिलाफ मोर्चा खोलने वाली पूर्व मुख्यमंत्री उमाभारती (Umabharati) की पहल रंग लाने लगी है. उमा भारती के दबाव में अब मध्य प्रदेश की नई आबकारी नीति (new excise policy) में मंदिरों से न्यूनतम 500 मीटर दूरी के बाद ही शराब दुकान (liquor store) खोलने का प्रावधान किया जा रहा है. अभी यह दूरी 50 मीटर है.

पिछले दिनों भाजपा नेता उमा भारती ने रामराजा के लिए प्रसिद्ध ओरछा शहर के प्रमुख प्रवेश द्वार पर शराब दुकान खोले जाने को लेकर विरोध जताया था. उन्होंने दुकान पर गोबर छिड़ककर इसे बंद करने के लिए कहा था. उनके विरोध को देखते हुए सरकार नई आबकारी नीति तैयार कर रही है. इसमें वित्त वर्ष 2023-24 में दुकानों का नवीनीकरण 10 प्रतिशत शुल्क अधिक लेकर किया जाएगा.


मुख्यमंत्री के साथ हो चुकी है अफसरों की बैठक
प्रदेश में हर साल एक अप्रैल से नई आबकारी नीति लागू होती है. इस बार के लिए भी वाणिज्यिक कर विभाग नई नीति के प्रावधान बनाने की तैयारियों में लगा है. मुख्यमंत्री के साथ विभागीय अधिकारियों की एक दौर की बैठक हो चुकी है. सूत्रों का कहना है कि मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थलों से 500 मीटर की परिधि में शराब दुकान खोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

धार्मिक स्थल, स्कूल व अस्पताल के पास शराब दुकानों का विरोध
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती से लेकर कई समाज सेवी लोगों ने धार्मिक स्थल, स्कूल और अस्पतालों के आसपास शराब दुकान और आहता नहीं होने की बात उठाई है. लिहाजा, लाइसेंस नवीनीकरण पर ऐसी सभी दुकानों को अन्यत्र स्थानांतरित करना होगा. वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पूर्व की घोषणा को मद्देनजर रखते हुए इस बार भी नई दुकान नहीं खोली जाएगी. हालांकि, कंपोजिट दुकान (देसी और विदेशी शराब की बिक्री एक ही दुकान से करना) की व्यवस्था जारी रखी जाएगी.

Share:

  • GTL लिमिटेड और प्रमोटर्स के खिलाफ CBIने दर्ज की FIR, 4500 करोड़ रुपये के लोन की धोखाधड़ी का आरोप

    Fri Jan 27 , 2023
    नई दिल्ली। केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने 4500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में एफआईआर दर्ज की है। जिन लोगों के खिलाफ सीबीआई ने मामला दर्ज किया है, उनमें जीटीएल लिमिटेड,उसके कुछ डॉयरेक्टर और कुछ अन्य अज्ञात बैंकर शामिल हैं। सीबीआई की एफआईआर के मुताबिक, इन आरोपियों ने लोन के रुपयों में हेरफेर करके […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved