img-fluid

UN न्यूक्लियर चीफ ने नेतन्याहू के दावे को किया खारिज, बोले- ईरान का परमाणु बम बनाने का कोई प्लान नहीं…

June 21, 2025

नई दिल्ली. ईरान (Iran) और इजरायल (Israel) में जारी सैन्य टकराव के बीच अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) ने ईरान की परमाणु स्थिति को लेकर अहम बयान जारी किया है. IAEA के निदेशक जनरल राफेल ग्रॉसी ने शुक्रवार को फॉक्स न्यूज से बातचीत में कहा कि ईरान के पास कई परमाणु वारहेड्स (Nuclear Warheads) बनाने लायक सामग्री तो मौजूद है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह सक्रिय रूप से परमाणु हथियार बना रहा है.


; _taboola.push({mode:'thumbnails-mid', container:'taboola-mid-article-thumbnails', placement:'Mid Article Thumbnails', target_type: 'mix'});

यूएन न्यूक्लियर चीफ ने यह उम्मीद भी जताई कि मौजूदा तनाव के बीच भी राजनयिक प्रयासों से ईरान को परमाणु हथियारों के निर्माण से रोका जा सकता है. ग्रॉसी ने बताया कि अमेरिका और ईरान दोनों के अधिकारियों के साथ इस मुद्दे पर बातचीत जारी है. UNSC की एक मीटिंग में राफेल ग्रॉसी ने कहा कि ईरान के परमाणु स्थलों पर हमलों के कारण परमाणु सुरक्षा और संरक्षा में भारी गिरावट आई है. हालांकि किसी भी रेडियोलॉजिकल रिलीज ने जनता को प्रभावित नहीं किया है, लेकिन खतरा बना हुआ है.

इजरायली हमलों के बीच बातचीत नहीं करना चाहता ईरान!
इस बीच, ईरान ने शुक्रवार को स्पष्ट कर दिया कि जब तक इजरायल के हमले जारी हैं, वह अपने परमाणु कार्यक्रम को लेकर कोई बातचीत नहीं करेगा. यूरोपीय देश ईरान को दोबारा वार्ता की टेबल पर लाने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं अमेरिका अब भी यह तय नहीं कर पाया है कि वह इजरायल के सैन्य अभियान में शामिल होगा या नहीं.

इजरायल के मिलिट्री कैंपेन के समर्थन पर ट्रंप दो हफ्ते में लेंगे फैसला
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह अगले दो हफ्तों में फैसला लेंगे कि अमेरिका ईरान के खिलाफ इजरायली हमलों में शामिल होगा या नहीं. इधर, इजराइल ने अपने सैन्य अभियान के एक सप्ताह पूरा होने पर दावा किया है कि उसने ईरान के कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है. दावे के मुताबिक, इस दौरान मिसाइल यूनिट्स, परमाणु हथियार बनाने से जुड़े रिसर्च सेंटर, और तेहरान सहित पश्चिमी और मध्य ईरान के एयरबेस शामिल हैं.

Share:

  • ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम पर तुलसी गबार्ड के इंटेलिजेंस इनपुट को डोनाल्ड ट्रंप ने बताया गलत

    Sat Jun 21 , 2025
    नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने शुक्रवार को अपनी खुफिया प्रमुख तुलसी गबार्ड (Tulsi Gabbard) के आकलन को नकारते हुए कहा कि ईरान (Iran) परमाणु बम (atomic bomb) बनाने के बेहद करीब है. ट्रंप ने कहा कि गैबार्ड का यह दावा गलत है कि ईरान या इजरायल के परमाणु हथियार बनाने का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved