img-fluid

बदनामी का दाग नहीं झेल सका ससुर, ट्रेन के सामने कूदकर दी जान

January 20, 2026

मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर जनपद में एक 55 वर्षीय व्यक्ति ने ट्रेन (train) के सामने कूदकर सुसाइड कर लिया. जिसके बाद सूचना पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जहां पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. वहीं बताया जा रहा है कि मृतक के छोटे बेटे की बहू (Daughter in law) ने उस पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. जिससे आहत होकर बदनामी के डर से उसने ट्रेन के सामने कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.

ट्रेन के सामने कूदकर दी जान
दरसअल, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मौहल्ला हाजीपुर निवासी एक 55 वर्षीय इस्तकार नाम के व्यक्ति ने सोमवार को अपने घर के पास स्थित रेलवे लाइन पर ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए जहां पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया तो वहीं मृतक व्यक्ति इस्तकार के इस खौफनाक कदम से परिवार में कोहराम मच गया.


  • जानकारी के मुताबिक मृतक इस्तकार के छोटे बेटे राजा का कुछ समय पूर्व खतौली निवासी नाजमा के साथ निकाह हुआ था. लेकिन कुछ दिनों बाद ही नाजमा ने अपने पति राजा पर तीन तलाक और ससुर मृतक इस्तकार पर सिविल लाइन थाने में छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके चलते समाज में बेज्जती से आहत होकर इस्तकार ने डिप्रेशन के चलते ये खौफनाक कदम उठाते हुए ट्रेन के सामने कूद कर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली.

    इस मामले को लेकर अब पुलिस भी हर बिंदू पर जांच पड़ताल में जुट गई है. इसकी जानकारी देते हुए सीओ सिटी सिद्धार्थ के मिश्रा ने बताया कि थाना सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली कि एक इस्तकार नाम के शख्स की ट्रेन के सामने आने से मृत्यु हो गई है. पुलिस वहां पहुंची और पंचायतनामे की कार्रवाई कर रही है.

    4-5 दिन पहले आए थे बहू के मायके वाले
    मृतक के पड़ोसी मोहम्मद मुंतजिर की माने तो मोहम्मद इस्तर साहब काफी भले आदमी थे. काफी सज्जन मिलनसार आदमी थे. अभी लगभग 2 वर्ष पूर्व उनके छोटे लड़के की शादी हुई थी. उसके ससुराल वाले अभी चार-पांच दिन पहले घर पर आए थे. मियां बीवी में कोई कहासुनी हो गई थी. वह लोग बेटी को लेकर चले गए और यहां थाना सिविल लाइन में तहरीर वगैरह दी. इन पर मुकदमा करा दिया. उसमें संगीन धारा लगवाई गई जैसे ससुर ने मुझसे छेड़छाड़ की है. जबकि ऐसा कुछ नहीं है. मोहल्ले का हर आदमी यहां उसकी गवाही दे सकता है. क्योंकि ऐसा सज्जन आदमी पूरे हाजीपुर में शायद कोई हो. इससे वह डिप्रेशन में थे. उन्होंने कहा- परसों से क्योंकि इनको बार-बार टॉर्चर किया जा रहा था. फोन किया जा रहा था कि तुमसे 30 लाख लेंगे नहीं तो पूरे परिवार को जेल करा देंगे. इसी वजह से इन्होंने यह कदम उठाया है.

    Share:

  • नोबेल शांति पुरस्कार को लेकर नॉर्वे पीएम का ट्रंप को दो टूक जवाब, कहा- सबको पता है, ये हम किसी को नहीं देते

    Tue Jan 20 , 2026
    ओस्लो । हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने नोबेल शांति पुरस्कार (Nobel Peace Prize) न मिलने की नाराजगी को लेकर नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गाहर स्टोरे (Prime Minister Jonas Gahr Støre) को एक असाधारण टेक्स्ट संदेश भेजा। इस संदेश में ट्रंप ने दावा किया कि पुरस्कार न मिलने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved