img-fluid

युवती को तांत्रिक के पास ले गया मौसा, फिर झाड़-फूंक के नाम पर किया रेप

January 11, 2026

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में एक युवती (Young Woman) के साथ गैंगरेप (Gang Rape) की घटना सामने आई है. उसके परिजन उसे एक तांत्रिक (Tantric) के पास लेकर गए थे, जहां तंत्र-मंत्र की काट का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया. इस घटना में तांत्रिक के साथ युवती का मौसा भी शामिल था. युवती के मौसम के कहने पर ही उसके परिजन उसे तांत्रिक के पास लेकर गए थे. युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ये मामला सजेती थाना क्षेत्र से सामने आया है. सजेती प्रभारी अनुज भारती ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मौसा और तांत्रिक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि युवती का मेडिकल टेस्ट कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, थाना सजेती क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती करीब दो महीने पहले गांव के ही एक युवक के साथ घर से भाग गई थी. इसके बाद परिजन लंबे समय तक उसकी तलाश करते रहे. कुछ समय बाद युवती अपने घर वापस लौट आई.


  • घर लौटने के बाद युवती के परिवार ने युवक के परिवार पर तंत्र-मंत्र के जरिए बेटी को बहला-फुसलाकर अपने वश में करने का आरोप लगाया. इसी दौरान रिश्ते में युवती के मौसा लगने वाले व्यक्ति ने परिवार को तंत्र-मंत्र का हवाला देते हुए यह कहकर बहकाया कि तंत्र की काट तंत्र से ही होती है. इसके बाद वह परिवार को एक तांत्रिक के पास ले गया. परिजन युवती को लेकर घाटमपुर क्षेत्र में रहने वाले उस तांत्रिक के घर पहुंचे, जहां तांत्रिक ने झाड़-फूंक शुरू की.

    युवती ने बताया कि वहां चर्चा के दौरान यह कहा गया कि युवक ने उस पर जादू-टोना कर रखा है, इसी वजह से वह उसके साथ चली गई थी और अगर फिर से गई तो कभी वापस नहीं आ पाएगी. तांत्रिक ने परिवार को भरोसा दिलाया कि उसकी झाड़-फूंक से जादू-टोना खत्म हो जाएगा. आरोप है कि इसके बाद तांत्रिक और मौसा युवती को झाड़-फूंक के नाम पर एक बंद कमरे में ले गए. वहां तरह-तरह के बहाने बनाकर दोनों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता का कहना है कि जब उसने इसका विरोध किया तो तांत्रिक ने कहा कि यह भी झाड़-फूंक की प्रक्रिया का हिस्सा है.

    Share:

  • अन्नामलाई के बयान पर भड़के संजय राउत, BJP से पूछा- क्या 'बॉम्बे महाराष्ट्र का शहर नहीं'?

    Sun Jan 11 , 2026
    मुम्बई। तमिलनाडु भाजपा के नेता अन्नामलाई (Tamil Nadu BJP leader Annamalai) के एक बयान पर महाराष्ट्र की सियासत (Maharashtra politics) तेज हो गई है। शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत (Shiv Sena UBT leader Sanjay Raut) ने भाजपा पर हमला बोलते हुए पूछा कि क्या भाजपा यह कह रही है कि मुंबई महाराष्ट्र् का शहर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved