
दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त
इंदौर। विकास नगर (VIkas Nagar) अमर टेकरी के पास आज सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते बचा, जब एक कार (Car) सडक़ किनारे स्थित मकान में जा घुसी। हालांकि दीवार से टकराने के बाद वह बंद हो गई। मिली जानकारी के अनुसार घटना सुबह 6 बजे की है। इंडिगो सीएस (Indigo CS) कार का संतुलन बिगड़ गया और चालक ने सडक़ किनारे खड़ी तीन बाइक को चपेट में ले लिया। कार सडक़ किनारे रहने वाले मनोज सिरसिया के मकान में जा घुसी। हालांकि घटना के वक्त मनोज का परिवार सोया हुआ था, जो धमाके की आवाज सुनकर जाग गया। हालांकि गाड़ी से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। यदि गाड़ी घर में घुस जाती तो बड़ा हादसा संभव था। एमआईजी पुलिस ने गाड़ी जब्त कर ली। चालक की तलाश जारी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved