कोच्चि। हाल ही में कोच्चि (Kerala’s Kochi) के पश्चिमी तट के पास अरब सागर (Arabian Sea) में बीन के आकार का एक आइलैंड (Bean Shaped Island) नजर आया है। इस अंडरवॉटर आइलैंड का खुलासा किसी कैमरामेन नहीं, बल्कि गूगल मैप्स सैटेलाइट इमेजरी (Google Maps Satellite Imagery) के द्वारा किया गया है।
यह पश्चिम कोच्चि के आकार का लगभग आधा बताया जा रहा है। समुद्र में इसकी कोई भी दृश्यमान संरचना नहीं मिलने से विशेषज्ञ भी हैरान और वह इसे पानी के नीचे की संरचना मान रहे हैं, वहीं, केरल यूनिवर्सिटी ऑफ फिशरीज एंड ओशन स्टडीज (KUFOS) के अधिकारी इसकी जांच की योजना बना रहे हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक यह मामला KUFOS के अधिकारियों के ध्यान में तब आया, जब चेलनम कार्शिका टूरिज्म डेवलपमेंट सोसाइटी नामक संगठन ने उन्हें पत्र लिखा।
इस महीने की शुरुआत में एक फेसबुक पोस्ट में संगठन के अध्यक्ष एडवोकेट केएक्स जुलप्पन (KX Julappan) ने अरब सागर में रहस्यमय द्वीप के गठन को दिखाते हुए Google Maps के स्क्रीनशॉट शेयर किए, जो कोच्चि तट से लगभग सात किमी पश्चिम में प्रतीत होता है। मैप के आधार पर उन्होंने दावा किया कि इस आइलैंड की लंबाई 8 किमी और चौड़ाई 3.5 किमी है। माना जा रहा है कि केरल यूनिवर्सिटी ऑफ फिशरीज एंड ओशन स्टडीज के अधिकारी इसकी जांच कर सकते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved