img-fluid

बेरोजगार बेटे ने मात्र 50 रुपये के लिए कर दी पिता की हत्या, बेरहमी से ली जान

April 17, 2021

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात हुई। दरअसल यहां एक बेटे ने अपने 70 साल के पिता को बेरहमी से मौत (Jobless Son Killed Father) के घाट उतार दिया। दोनों के बीच झगड़े की वजह महज 50 रुपये थे।

महज 50 रुपये के लिए कर दी पिता की हत्या
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, नॉर्थ दिल्ली के भरत नगर में आरोपी ने चाकुओं से गोदकर अपने पिता को मार (Delhi Son Killed Father) डाला क्योंकि उन्होंने 50 रुपये देने से मना कर दिया था। पुलिस (Police) ने बताया कि आरोपी बेरोजगार है और वह अपने पिता से पैसे मांग रहा था।

उस दिन क्या हुआ था?
बता दें कि पीड़ित का नाम महेंद्र पाल था। वह अपनी पत्नी, बेटी और बेटे अनिल के साथ भरत नगर में रहते थे। गुरुवार को बेटे अनिल ने जब महेंद्र से 50 रुपये मांगे तो उन्होंने मना कर दिया था।

वारदात के बाद से फरार है आरोपी बेटा
पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक, 50 रुपये देने से इनकार करने पर अनिल आग बबूला हो गया और अपने पिता से बहस करने लगा। इस पर उसके पिता उसे डांटने लगे तो वो और ज्यादा गुस्सा हो गया। इसके बाद अनिल ने चाकू उठा लिया और अपने पिता के सीने पर दो बार घातक वार किया। फिर वारदात को अंजाम देने के बाद अनिल मौके से फरार हो गया। इसके बाद पीड़ित महेंद्र पाल को आनन-फानन में दीप चंद बंधु हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया।

जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। इसके बाद पुलिस को खबर दी गई। फिर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले पर दिल्ली के नॉर्थ वेस्ट जिले की डीसीपी ऊषा रंगनानी ने कहा कि पुलिस आरोपी अनिल को तलाश कर रही है। हत्या करने के लिए उसने चाकू का इस्तेमाल किया। आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Share:

  • आसमान में नहीं था एलियन यान, अमेरिकी रक्षा विभाग ने की पुष्टि

    Sat Apr 17 , 2021
    वॉशिंगटन। अमेरिका(America) में साल 2019 में आसमान में एक अज्ञात यूएफओ(UFO) (हवाई यान) नजर आया था जिसकी तस्वीरें लीक हो गईं थीं. इन तस्वीरों ने दुनिया में मानव समुदाय के अलावा दूसरी प्रजातियों या एलियनों की मौजूदगी(Presence of other species or aliens) होने की चर्चा को गर्म कर दिया था. अब अमेरिका के रक्षा विभाग(US […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved