img-fluid

बेरोजगारी दर जुलाई में कम होकर 6 माह में सबसे नीचे, जून की तुलना में एक फीसदी की गिरावट

August 02, 2022


नई दिल्ली। देश में बेरोजगारी के मोर्चे पर भारी गिरावट आई है। जनवरी में 6.56 फीसदी के बाद 6 महीने में यह सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है। जुलाई में यह 6.80 फीसदी रही है। जून की तुलना में बेरोजगारी की दर में एक फीसदी की कमी आई है। हालांकि, शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी की दर अभी भी 8.21 फीसदी है, जो मई के बराबर है। जून में यह घटकर 7.30 फीसदी पर चली गई थी।

सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) के आंकड़ों के मुताबिक, गांवों में 6.14 फीसदी बेरोजगारी दर जुलाई में थी। जून में यह 8.03 फीसदी पर थी। गांवों में दरों के घटने के पीछे जुलाई में मानसून का अच्छा होना है। इससे गांवों में लोगों को फसलों के क्षेत्र में रोजगार मिला। सीएमआईई ने कहा, जून में 39 करोड़ लोगों के पास रोजगार था।


हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में सबसे ज्यादा
आंकड़ों के मुताबिक, हरियाणा में सबसे ज्यादा 26.9 फीसदी बेरोजगारी की दर थी। जून में यह 30.6% पर थी। मई में 24.6% पर थी। जम्मू एवं कश्मीर दूसरे नंबर पर रहा। यहां बेरोजगारी की दर 20.2% रही जो जून में 17.2% पर थी। 19.1% के साथ राजस्थान तीसरे और 18.8% के साथ बिहार चौथे स्थान पर रहा।

उत्तर प्रदेश में जून की तुलना में बढ़ी बेरोजगारी
उत्तर प्रदेश में जुलाई में बेरोजगारी की दर 3.3 फीसदी थी जो जून महीने में 2.8 फीसदी पर थी। इसमें बढ़त देखी गई है। ओडिशा में सबसे कम 0.9 फीसदी जबकि उसके बाद मेघालय में 1.5 फीसदी बेरोजगारी रही। पंजाब में 7.7, दिल्ली में 8.9 फीसदी बेरोजगारी दर जुलाई में रही।

Share:

  • SpiceJet ने एएआई का बकाया चुकाया, अब एयरलाइन को मिलेगी ये सुविधा

    Tue Aug 2 , 2022
    नई दिल्ली। नागर विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने मंगलवार को कहा है कि उसने एयरपोर्ट अथाॅरिटी ऑफ इंडिया के साथ एक करार किया है। इसके साथ ही उसने एएआई के बकाए का पूरा मूलधन भी चुका दिया है। एयरलाइन ने अपनी ओर से बयान जारी कर कहा है कि इसके साथ ही अब स्पाइसजेट एएआई के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved