नई दिल्ली। बिहार में LJPR के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) की कार का ऑटोमैटिक चालान (automatic invoice) कट गया है। राजधानी पटना (Patna) से लेकर दिल्ली तक चिराग पासवान की ई-फाइन की चर्चा होने लगी है। टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी ने चिराग पासवान की गाड़ी के अधूरे कागजात कैद कर लिए और फिर ऑटोमैटिक चालान हो गया।
दरअसल, बिहार सरकार ने पूरे प्रदेश में ई डिटेक्शन सिस्टम चालू किया है। राज्य के सभी टोल प्लाजा पर ऑटोमैटिक चालान करने के लिए सीसीटीवी लगाए गए हैं, जो टोल से आने-जाने वाली सभी गाड़ियों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरा कैद करती है और मुख्यालय से इसकी मॉनिटरिंग की जाती है। गाड़ी नंबर के अनुसार, अगर आपकी गाड़ी के कागजात और पेपर अधूरे हैं, तो ऑटोमैटिक चालान काट कर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है।
पार्टी के नेता क्या बोले?
चिराग पासवान से जुड़ा हुआ मामला सामने आया है, जिसे लेकर बताया जा रहा है कि चिराग पासवान पटना से चंपारण जा रहे थे, इसी दौरान रास्ते में किसी टोल प्लाजा पर ऑटोमैटिक फाइन हुआ है। हालांकि, उनके नेता का कहना है कि चिराग पासवान से संबंधित फाइन का ममला नहीं है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved