img-fluid

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ‘आई लव मोहम्मद’ का पोस्टर किया शेयर, लिखी ये बात, चौंके लोग

September 29, 2025

पटना । इस समय यूपी-उत्तराखंड (UP-Uttarakhand) समेत कई राज्यों में ‘आई लव मोहम्मद’ के पोस्टरों (Posters) को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। मुस्लिम समुदाय (Muslim community) से जुड़े लोगों ने यह पोस्टर्स मस्जिद और कई अन्य सार्वजनिक जगहों पर लगाए, जिसके बाद हिंदू समाज (Hindu society) ने इसके जवाब में आई लव महादेव के पोस्टर लगाने शुरू कर दिए। यूपी, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। यूपी पुलिस ने कई जिलों में आई लव मोहम्मद के पोस्टर से जुलूस निकालने वालों को गिरफ्तार किया है और कार्रवाई की जा रही है। इस बीच, केंद्रीय मंत्री और बिहार से बीजेपी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने एक्स पर ऐसा पोस्टर शेयर किया, जिसने सभी को हैरान कर दिया।


केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने रविवार दोपहर एक्स अकाउंट पर ‘आई लव मोहम्मद’ नाम वाला पोस्टर पोस्ट किया। इससे लोग हैरान हो गए और कई लोगों को लगा कि अकाउंट तो हैक नहीं हो गया। हालांकि, गिरिराज सिंह ने ‘आई लव मोहम्मद’ वाले पोस्टर के साथ एक बात भी कही। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”जय सनातन,जय महादेव।” कुछ ही समय में गिरिराज का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। शाम पांच बजे तक इसे करीब पांच लाख लोगों ने देख लिया था। गिरिराज सिंह आई लव मोहम्मद के पोस्टरों का खुलकर विरोध करते रहे हैं। ऐसे में जब उनके अकाउंट से यह पोस्टर जारी हुआ तो लोग चौंक गए।

हाल ही में गिरिराज ने इन पोस्टरों के जरिए से राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा था। उन्होंने आरोप लगाया था कि आई लव मोहम्मद के पोस्टरों के जरिए राहुल और तेजस्वी देश में गृह युद्ध करवाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश के अंदर गृह युद्ध करवाना चाहती है। आरजेडी के लोगों ने भी यही विषय को उठाया था, जिस समय नेपाल और बांग्लादेश में घटना घटी थी। इसका दुष्परिणाम हुआ। राहुल गांधी ने इतना भड़काया कि लेह के अंदर हिंसा भड़क गई। उसी का यह नतीजा है। उन्होंने कहा कि आई लव मोहम्मद के पोस्टर्स के पीछे राहुल गांधी और तेजस्वी यादव हैं।

Share:

  • राहुल गांधी ने सोनम वांगचुक को लेकर भाजपा पर बोला हमला, लगाया हत्या, हिंसा और धमकी का आरोप

    Mon Sep 29 , 2025
    नई दिल्‍ली । कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने सोनम वांगचुक (Sonam Wangchuk) और लद्दाख को लेकर भाजपा (BJP) पर हमला बोला है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को आरोप लगाया कि लद्दाख के लोगों, संस्कृति और परंपराओं पर भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस द्वारा हमला किया जा रहा है। उन्होंने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved