img-fluid

नितिन गडकरी ने घटाया 46 किलो वजन, कभी कभी 135 किलो था, जानिए कैसे किया ये कमाल

January 06, 2026

नई दिल्‍ली । केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने अपना वजन घटाने (Weight loss) के बारे में जानकारी साझा की है। एक समय उनका वजन 135 किलोग्राम था, जो अब घटकर 89 किलोग्राम हो गया है। इस तरह उन्होंने कुल 46 किलोग्राम वजन कम किया। गडकरी ने बताया कि यह बदलाव उनके चेहरे पर साफ दिखाई देता है। उन्होंने इसे कोई तुरंत वाला उपाय नहीं, बल्कि अनुशासन और दिनचर्या का नतीजा बताया। पहले उनकी जिंदगी पूरी तरह अनियोजित और अनुशासित थी, जहां काम की व्यस्तता में स्वास्थ्य की अनदेखी होती थी।


  • रिपोर्ट के मुताबिक, इस बदलाव की मुख्य वजह कोविड महामारी रही। नितिन गडकरी ने खुलासा किया कि कोविड के दौरान उनके साथ रहे कई मित्रों का निधन हो गया, जिससे उन्हें गहरा झटका लगा। तब उन्हें एहसास हुआ कि स्वास्थ्य ही असली धन है। उन्होंने कहा, ‘कोविड में मेरे साथ रहे मित्र गुजर गए, तब मुझे लगा कि बदलाव जरूरी है।’ इससे पहले वे काम में इतने डूबे रहते थे कि स्वास्थ्य को नजरअंदाज कर देते थे। यह घटना उनके लिए जीवन का टर्निंग प्वॉइंट बनी।

    वजन घटाने का राज जादुई फॉर्मूला नहीं
    नितिन गडकरी का वजन घटाने का राज कोई जादुई फॉर्मूला नहीं, बल्कि रोजाना कड़ी मेहनत है। वे अब हर दिन सुबह 7 बजे उठते हैं और ढाई घंटे एक्सरसाइज करते हैं। इसमें प्राणायाम, स्ट्रेचिंग, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग और ट्रेनर के साथ एक्सरसाइज शामिल है। व्यायाम उनकी दिनचर्या का जरूरी हिस्सा हो गया है। फिटनेस एक्सपर्ट बताते हैं कि प्राणायाम तनाव कम करता है, हार्मोन बैलेंस करता है और भूख नियंत्रित करता है, जबकि स्ट्रेंथ ट्रेनिंग मेटाबॉलिज्म बढ़ाती है। इन्हें अपने रूटीन में शामिल करके सेहत बेहतर की जा सकती है।

    Share:

  • Women Perfume: What Happens When You Stop Wearing Fragrance

    Tue Jan 6 , 2026
    Whether prompted by pregnancy, health concerns, workplace policies, or simple curiosity about minimalism, many women eventually face a period without their signature scent. For those who’ve worn perfume for women daily for years or even decades, going fragrance-free can feel like removing a piece of their identity. But what actually happens—physically, psychologically, and socially—when you […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved