img-fluid

Unique Wedding! युवक ने एक साथ दो युवतियों से किया विवाह, तीनों के बच्चे बने बाराती

October 05, 2021

लोहरदगा। झारखंड के लोहरदगा (Lohardaga) में अनोखी शादी (Unique Wedding) रचाई गई. जिले के किस्को प्रखंड के हिसरी पंचायत में एक युवक ने दो युवतियों से एक साथ विवाह (marriage of two girls) किया. ग्रामीण और घरवालों की मौजूदगी में ये शादी संपन्न हुई. इस मौके पर तीनों के बच्चे भी मौजूद थे। बच्चों ने माता-पिता की शादी का जमकर मचा लिया. वे उछल-कूद खेलते रहे।

दरअसल संजीत उरांव का एक साथ दो युवतियों से पिछले कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों से उसके बच्चे भी थे. कई बार इसको लेकर विवाद हुआ. मामला थाने तक पहुंचा. लेकिन आखिरकार तीनों की शादी पर मामला सुलझा. ग्रामीणों ने संजीत की एक साथ दोनों युवतियों के साथ शादी करा दी. इस समारोह में तीनों के बच्चे नाचते-गाते नजर आए।


ग्रामीणों ने बताया कि हिसरी पंचायत के जोगियारा गढ़ टोली निवासी संजीत उरांव का पिछले कई वर्षों से आरेया पंचायत के तेतरटांड़ निवासी रिंकी से उरांव प्रेम प्रसंग चल रहा था. विवाह के पहले ही दोनों के तीन बेटा-बेटी हैं। वहीं दूसरी युवती हिसरी पंचायत के हिसरी नवाटोली निवासी कलावती उरांव के साथ भी संजीत का प्रेम प्रसंग पिछले 3 वर्षों से चल रहा था। कलावती को भी एक बच्चा है।

ग्रामीणों के मुताबिक एक साथ दो युवतियों से प्रेम प्रसंग के कारण कई बार विवाद हुआ। मामला थाने तक पहुंचा. पर नतीजा नहीं निकला. जिसके बाद ग्रामीणों एवं घरवालों की सहमति से दोनों युवतियों का विवाह संजीत उरांव के साथ कराया गया।

विवाह कराने वाले पुजारी विगन खेरवार ने बताया कि तीनों में बहुत दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों युवती का जीवन बर्बाद न हो, इसलिए यह विवाह जरूरी था. क्योंकि दोनों युवती के बच्चे भी हैं. बिना शादी के वे समाज में अच्छे से नहीं रह पाते. अब शादी के बाद अच्छा से रह पाएंगे. शादी के बाद तीनों खुश नजर आए. और साथ रहने का संकल्प लिया।

Share:

  • CM योगी ने एक दिन में निपटाया लखीमपुर विवाद, विपक्ष को घटनास्थल से रखा दूर

    Tue Oct 5 , 2021
    नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान मचे बड़े बवाल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने 24 घंटे के भीतर खत्म करवा दिया है। इस दौरान सीएम योगी (CM Yogi) ने घटनास्थल से विपक्षी नेताओं को दूर रखा। किसान नेताओं को एंट्री दी, रविवार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved