img-fluid

 सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की यूनिट-11 ने बनाया सतत् बिजली उत्पादन का नया रिकार्ड

May 19, 2022

भोपाल । मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी (Madhya Pradesh Power Generating Company) के सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी (Satpura Thermal Power Station Sarni) की 250 मेगावाट स्थापित क्षमता की यूनिट-11 ने तमाम विपरीत परिस्थितियों के बीच अब 200 दिनों का लगातार विद्युत उत्पादन करने का नया कीर्तिमान (new record) बनाया।



जानकारी के अनुसार यह यूनिट 30 अक्टूबर 2021 से अभी तक निर्बाध बिजली उत्पादन कर रही है। इस दौरान यूनिट का प्लांट अवलेबिलिटी फेक्टर (पीएएफ) 100.71 प्रतिशत, प्लांट लोड फेक्टर (पीएलएफ) 91.9 प्रतिशत, ऑक्जलरी कंजम्पशन 7.9 प्रतिशत, विशिष्ट कोल खपत 0.63 किलोग्राम प्रति यूनिट और विशिष्ट तेल खपत 0.02 मिली लीटर प्रति यूनिट रही। उल्लेखनीय है कि सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की यह यूनिट 16 मार्च 2014 को क्रियाशील हुई थी।
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की यूनिट-11 द्वारा 200 दिनों के सतत् विद्युत उत्पादन के कीर्तिमान पर हर्ष व्यक्त किया है। उन्होंने सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी के समस्त अभियंताओं एवं कार्मिकों को उनके सामूहिक प्रयास, लगन और समर्पण के लिए बधाई दी है।

 

Share:

  •  गुरुवार को ग्वालियर में तीन दिन बाद पारा 45 डिग्री के पार

    Thu May 19 , 2022
    ग्वालियर। ग्वालियर-चम्बल अंचल में भीषण गर्मी (scorching heat in gwalior chambal zone) का प्रकोप लगातार जारी है। गुरुवार को ग्वालियर शहर में तीन दिन बाद अधिकतम तापमान पुन: 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले दो दिन तक इसी प्रकार भीषण गर्मी का दौर जारी रहेगा। इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved