
जबलपुर। तिलवारा थाना क्षेत्रातंर्गत शंकरघाट से 50 फिट आगे झाडिय़ों के पास एक युवक की संदिग्ध स्थिति में अर्धनग्न हालत में लाश मिलने से हड़कंप मच गया। युवक सिर्फ अंडरवियर पहना हुआ अचेत पड़ा था, जिसके समीप ही सेल्फास की डिब्बी भी मिली है, जिससे संभावना व्यक्त की जा रहीं है कि युवक ने आत्महत्या की होगी, लेकिन मामला संदेहास्पद है, क्योकि जिस स्थिति युवक की लाश मिली है, वह चौंकाने वाली है, क्योकि वह उसके शरीर पर सिफ अंतरवस्त्र थे, बाकी कपड़े नहीं थे, इतना ही नहीं घाट से करीब 50 फिट दूर उसकी लाश मिली है, जिसकी दोपहर तक शिनाख्त भी नहीं हो सकी है।
प्राप्त जानकारी अनुसार तिलवारा के शंकरघाट के करीब झाडिय़ों के पास एक युवक अर्धनग्न अवस्था में मृत मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पीएम के लिये भिजवा दिया है। पुलिस को मौके से सेल्फास की गोलियों से भरी एक डिब्बी भी मिली है, जिस पर आशंका व्यक्त की जा रहीं है कि युवक ने आत्महत्या की होगी। लेकिन लोगों का कहना है कि यदि युवक ने आत्महत्या की होती तो उसे सूनसान इलाकें में जाने की क्या जरूरत थी वह कहीं पर भी जहरीली वस्तु का सेवन कर सकता था। इतना ही नहीं युवक के अंतरवस्त्र भी पूरे तरह से पानी में गीले थे, जिससे स्पष्ट है कि कोई नहाने के बाद एकाएक जहरीली वस्तु का सेवन नहीं कर सकता। बहरहाल पुलिस मृतक की शिनाख्ती के प्रयास कर रहीं है, ताकि पता चल सके कि किन परिस्थितियों में उसकी मौत हुई है और वह वहां पर कैसे पहुंचा।

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved