गाजियाबाद. गाजियाबाद (Ghaziabad) में लोनी के भोपुरा चौक के पास गैस सिलेंडरों (gas cylinders) से भरे एक ट्रक में भीषण आग (Big fire) लग गई. आग इतनी भयावह थी कि सिलेंडर एक के बाद एक धमाके (blasts) के साथ फटने लगे, जिसकी गूंज कई किलोमीटर तक सुनाई दी. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं. लगातार हो रहे विस्फोट के कारण आग बुझाने में कठिनाई हो रही है.
मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) राहुल कुमार के अनुसार, घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया. उन्होंने कहा कि लगातार हो रहे धमाकों की वजह से आग बुझाने में परेशानी का सामना करना पड़ा. दमकलकर्मियों को ट्रक के पास जाने में खतरा था, जिसकी वजह से आग पर काबू पाने में मुश्किल हो रही है.
ट्रक में आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. इस बारे में जांच पड़ताल के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की स्थिति का जायजा लिया. आग पर नियंत्रण पाने की कोशिशें की जा रही हैं.
घटना की वजह से स्थानीय लोगों में दहशत है. आग इतनी भीषण थी कि इसकी लपटें दूर से ही नजर आ रही थीं. दमकल विभाग के अधिकारी स्थिति पर पूरी नजर बनाए हुए हैं और आग पर काबू पाने के प्रयास कर रहे हैं. घटना में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. प्रशासन ने लोगों से घटनास्थल से दूर रहने की अपील की है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved