img-fluid

UP : आरोपियों ने 16 साल की लड़की को धमकाकर बार-बार किया गैंगरेप, 6 लाख के जेवर भी लूटे

June 11, 2025

बुलंदशहर । यूपी (UP) के बुलंदशहर (Bulandshahr) के कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के एक गांव की 16 साल की लड़की (Girl) को धमकाकर मनबढ़ बार-बार गैंगरेप करते रहे। यही नहीं उसे धमकाकर दो बार में करीब छह लाख रुपयों के जेवर भी ले गए। हाल में एक बार फिर बुलंदशहर में 3 दिन तक किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म किया गया। दुष्कर्म का वीडियो बनाकर वायरल करने की भी धमकी दी गई। मामले में पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खुर्जा के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री तीन जून को घर में सो रही थी। सुबह उठे तो बेटी गायब थी। जानकारी के बाद मालूम हुआ कि पड़ोस में रहने वाला अमरजीत अपने साथी रोहित, सोनू और शिवा उसकी बेटी को ले गए हैं। पांच जून की रात करीब 12 बजे उसकी बेटी बदहवास हालत में घर आई। पूछने पर बताया कि करीब तीन वर्ष पहले गांव के ही मंगल पुत्र देवेन्द्र ने अमरजीत के घेर में खींचकर उससे दुष्कर्म किया था। साथ ही उसकी वीडियो भी बना ली।

इसके बाद अमरजीत और मंगल ने सामूहिक दुष्कर्म किया। साथ ही किसी को बताने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। इस दौरान उक्त लोगों ने डरा धमकाकर एक बार एक लाख रुपये और दूसरी बार में करीब पांच लाख रुपये के आभूषण भी ले लिए। उक्त लोगों ने कई बार दुष्कर्म किया। गर्भवती होने पर अमरजीत की भाभी आशा ने गर्भपात की गोली भी खिलाई थी। परिजनों को मारने की धमकी मिलने से डर के कारण पीड़िता ने किसी को नहीं बताया। आरोप है कि मंगल के दोस्त रोहित और सोनू ने भी किशोरी को अमरजीत के घेर पर बुलाकर दुष्कर्म किया।


तीन जून की रात अमरजीत ने उसे घेर पर बुलाया, जिसके बाद उसे बाइक पर बैठाकर करीब 12 बजे एक होटल में ले गए, जहां उससे सामूहिक दुष्कर्म किया। साथ ही मारपीट कर वीडियो भी बनाई। पुलिस को बताने पर गांव में वीडियो वायरल करने की धमकी दी, जिसके बाद अमरजीत, रोहित, आदित्य और सोनू दो बाइकों पर सवार होकर उसे रेलवे स्टेशन बुलन्द‌शहर ले गए। जहां से ट्रेन से सोनू मेरठ ले गया, यहां उसे मेरठ में छोड़कर आ गया।

बुलंदशहर वापस आने पर रोहित, अमरजीत और आदित्य मिले। उन्होंने पीड़िता की आखों पर पट्टी बांध दी। जिसके बाद उसे किसी जगह ले गये। जहां उक्त तीनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद अमरजीत उसे गांव के निकट छोड़कर चला गया। मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर अमरजीत, रोहित, सोनू, शिवा, मंगल, आशा देवी, आदित्य और ललित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

क्या बोली पुलिस
कोतवाली खुर्जा के नगर प्रभारी राजपाल सिंह तोमर ने बताया कि तहरीर के आधार पर आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सभी आरोपों की गहनता से जांच की जा रही है।

Share:

  • हमारे हीरोज ने इस दिन के लिए खून नहीं बहाया था, सैनिकों से बोले ट्रंप...

    Wed Jun 11 , 2025
    वॉशिंगटन. अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) ने मंगलवार (10 जून) को सैनिकों (soldiers) के सम्मान में दिए गए अपने भाषण का इस्तेमाल लॉस एंजेलिस (los angeles) में सेना तैनात करने के फैसले का बचाव करने के लिए किया. यह फैसला उनकी आव्रजन नीति (इमिग्रेशन पॉलिसी) के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved